मुंबई. काफल फाउंडेशन द्वारा 22 और 23 फरवरी 2020 को होने वाले क्रिकेट टूर्नामेंट की तैयारियां जोरों पर हैं, टीम खिलाड़ियों के लिए टी शर्ट का अनावरण हाल ही में आयोजित एक समारोह में किया गया. इस अवसर पर काफल फाउंडेशन के ट्रस्टी उद्योगपति श्री गिरवीर नेगी जी, श्री नरेंद्र जोशी जी, सुरेश राणा जी, श्री हयात सिंह राजपूत जी, श्री शंकर सिंह रावत जी, श्री देवचंद जी, समाजसेवी श्री अशोक मुरारी जी, श्री अर्जुन रावत जी सहित कई गणमान्य मौजूद थे.
काफल फाउंडेशन उत्तराखण्डी के युवाओं की क्रिकेट प्रतिभा को प्रोत्साहित करने के लिए 2 दिवसीय टेनिस बॉल क्रिकेट स्पर्धा का आयोजन 22 और 23 फरवरी 2020 को मीरा रोड़ के श्री बाला साहेब ठाकरे मैदान में आयोजित करने जा रही है. साथ मैं उत्तराखण्ड की 2 महिला टीम भी इस प्रतिस्पर्धा में भाग ले रही हैं, और 2 टीमें 40 वर्ष से ऊपर के आयु वर्ग की भी मैच खेलेंगी.
उत्तराखंड स्पोर्ट्स क्रिकेट लीग के नाम से काफल फाउंडेशन द्वारा आयोजित इस प्रतियोगिता के अध्यक्ष उद्योगपति श्री हयात सिंह राजपूत जी का कहना है कि इस तरह की प्रतियोगिता न केवल खेल प्रतिभा को प्रोत्साहित करती है, बल्कि उत्तराखंडी युवाओं को समाज और पहाड़ की संस्कृति से जोड़कर उनकी सामाजिक भागीदारी के प्रति भी उन्हें जागरूक करने का भी एक जरिया है.
उत्तराखंड स्पोर्ट्स क्रिकेट लीग के संयोजक मंडल में समाज और खेल से जुड़े कई महत्वपूर्ण ब्यक्ति शामिल हैं, जिनमें प्रमुख हैं उद्यमी श्री प्रदीप सिंह रावत (Cable Guy), श्री देवचंद जी, श्री कमल बेलाल जी, श्री प्रदीप सिंह रावत (कॉर्पोरेट गिफ्टिंग), श्री मनोज रावत जी, श्री शंकर सिंह रावत जी, श्री शेखर उपाध्याय जी, श्री अर्जुन रावत जी, श्री दीपक जोशी जी और श्री जयेंद्र रावत जी प्रमुख हैं. कई जाने माने सामाजिक और उद्योग क्षेत्र से जुड़े गणमान्य लोगों ने इस टूर्नामेंट में उपस्थिति देंगे.आयोजन समित्ति ने स्पष्ट किया है कि इस टूर्नामेंट से होने वाली आमदनी को पूरी तरह से, शिक्षा, खेल और स्वास्थ्य के क्षेत्र में, जरूरत मंदों के अनुदान पर खर्च करेगी. आयोजन समिति समस्त समाज से इस प्रतियोगिता में समिलित होकर इसे सफल बनाने की अपील की है.
USCL टूर्नामेंट का रजिस्ट्रेशन मोबाइल एप के जरिए सभी खिलाडी ऑनलाइन करेंगे, ताकि सभी टीम और खिलाड़ियों का पूरा डेटा इस टूर्नामेंट में ऑनलाइन मिल जाए.
एप के जरिए रजिस्ट्रेशन वाली टीम को ही पार्टिसिपेट करने का मौका लिलेगा. ऐसे ओपन करें एप….
- पहले ओनर या टीम कप्तान अपनी टीम का रजिस्ट्रेशन करे(टीम रजिस्ट्रेशन)
- उसके बाद ही प्लेयर अपना रजिस्ट्रेशन कर पाएगा प्लेयर रजिस्ट्रेशन मैं जा के पहले अपनी टीम का नाम सलेक्ट करे फिर डिटेल्स भरे ओर सबमिट करें.
- मोबाइल नंबर एक बार ही लेगा
- नोट:-एक और खुशखबर है USCL टीम की और से हम एक नया क्रिकेट फॉर्मेट की तैयारी कर रहे है, जिसमे सबको खेलने का मौका मिला सकता है (अप्लाई फॉर ऑक्शन) रखा है अगर आप इसमे अप्लाई करते है तो आपको ऑनलाइन डिटेल्स भरने के बाद ५००/- रुपये ऑनलाइन का ऑप्शन आएगा आप सीधे ऑनलाइन पैसा भर सकते है.
- इसकी अधिक जानकारी आपको ट्रॉफी अनावरण के दिन दी जाएगी. तो कृपया आप इस ऍप को इस लिंक द्वारा तुरंत डाउनलोड करे और अपनी डिटेल्स भरें
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.prepaid.community