घनसाली. उत्तराखंड के घनसाली क्षेत्र में एक बार फिर राजनीतिक इतिहास रचने की बारी है. उत्तराखंड आंदोलन के प्रणेता स्व. इंद्रमणी बडोनी जी के गृह क्षेत्र के युवाओं ने राज्य में सुस्त पड़ी पार्टी को पुनर्जीवित करने की हुंकार घनसाली से ही भर दी है. स्व. इंद्रमणी बडोनी जी की जन्मस्थली के विधानसभा क्षेत्र घनसाली से सैकड़ों की तादाद में युवा उत्तराखंड क्रांति दल में शामिल हो रहे हैं.
इसी कड़ी में क्षेत्र के तेज तर्रार युवा नेता श्री जयवीर सजवाण भी उक्रांद से जुड़ गए हैं. श्री सजवाण को महामंत्री आईटी प्रकोष्ठ घनसाली की जिम्मेदारी दी गई है. पार्टी के आला नेताओं ने आज के डिजिटल दौर को सही तरह से भांप कर पार्टी को पुन: गांव गांव तक स्थापित करने का जिम्मा युवाओं को सौंपकर 2022 से पहले ही जोरदार दस्तक दे दी है. गढ़वाल मंडल आईटी प्रकोष्ठ के अध्यक्ष की जिम्मेदारी संदीप आर्य को सौंपने के बाद स्थानीय स्तर पर कार्यकारिणी का विस्तार किया जा रहा है.
घनसाली विधानसभा में अध्यक्ष की कमान श्री राम राणा और सोशल मीडिया की कमान श्री भीम सिंह रावत को दिए जाने के बाद घनसाली में भारी संख्या में युवाओं का पार्टी में जुड़ना लगातार जारी है. अब तक सैकड़ों युवा पार्टी से जुड़कर इस अभियान को घर घर ले जाने की तैयारी में जुटे हुए हैं. क्षेत्र में सोशल मीडिया पर सक्रिय युवाओं को उक्रांद ने विभिन्न जिम्मेदारियां दी हैं, भिलंग से राजेन्द्र राणा, केदार त्रिकोटी, पंकज अस्वाल, गौरव पैन्यूली, जय कपूर शाह, मीडिया प्रभारी कमल अस्वाल, मीडिया प्रभारी पंकज कैंन्तुरा, पूरब राणा, कैलाश लेखवार, केदार लाल, राकेश, सूरत सिंह अस्वाल, बालगंगा से रमेश रतूड़ी, सौरभ नौटियाल, पट्टी 11 गांव हिन्दाव से विक्रम सिंह नेगी, अनिल रुडियाल, अरविंद रुडियाल, अनूप, शिवदयाल चौधरी, सूर्यपाल कैंन्तुरा, अजीत राणा, यशपाल राणा, राजेंद्र सिंह, विक्की सिंह, गोविंद बजियाला, जीत पासवान, प्रताप कठैत, सचिन सुरेश राम, मनोज सेमवाल, दिलबर राणा, नरेंद्र राणा, आशीष रावत, युद्धवीर सिंह चौहान, रघुवीर कोटवाल, रुकम सिंह कोटवाल, जितेंद्र सिंह नेगी, विजेंद्र सिंह रावत आदि युवा उत्तराखंड क्रांति दल से जुड़े चुके हैं. साथ ही कार्यकारिणी ने क्षेत्र के अरविंद रावत, प्रीतम घाणाता और जगबीर सिंह रावत, पंकज कैंतुरा जैसे प्रखर मीडिया प्रभारियों को पार्टी को आगे ले जाने की जिम्मेदारी सौंपी है.
महिला शक्ति भी राजनीतिक भूमिका के लिए तैयार
भारी संख्या में युवाओं को जोड़ने के अभियान के साथ ही उत्तराखंड आंदोलन में मुख्य भूमिका निभाने वाली महिला शक्ति को भी उक्रांद बड़ी संख्या में पार्टी से जोड़ रही है. संदीप आर्य, रामराणा व भीमसिंह रावत घनसाली क्षेत्र में उक्रांद की महिला कार्यकारिणी को सक्रिय करने के अभियान में जुटे हुए हैं और उक्रांद महिला संगठन में घनसाली की सभी पट्टियों से बड़ी संख्या में महिलाएं अपनी राजनीतिक भूमिका निभाने उक्रांद से जुड़ रही हैं. भिलंग पट्टी से बबिता गुसाईं, रजनी तिवारी, प्रियंका राणा, सीमा गुसाईं, नैलचामी से अंकिता पंवार, बालगंगा घाटी से आरती रावत आदि महिला संगठन का मोर्चा संभाला रही हैं.
शराब बंदी के लिए चलाएंगे जन जागृति मुहिम : भीमसिंह रावत
मीडिया प्रभारी श्री भीमसिंह रावत ने कहा कि हमारी कार्यकारिणी के सभी युवा साथियों से उम्मीद है कि ने उत्तराखंड के गांधी की जन्मभूमि से उत्तराखंड क्रांति दल फिर से जीवित करने में अपनी भागीदारी निभाएंगे. श्री भीमसिंह रावत ने कहा कि हमें पूरा भरोसा है कि यहां उक्रांद फिर से जीवित हो उठेगा और मजबूती के साथ जमीन तैयार कर उक्रांद आगामी सालों से राज्य विधानसभा में क्षेत्रीय दल की सरकार बनाएगा. उक्रांद ने महिला संगठन ने सभी महिलाओं से क्षेत्र में शराब बंदी पर जल्द धरना प्रदर्शन करने का आह्वान किया है और आने वाले समय में घनसाली, अखोड़ी, गोदाधार मथकुड़ी, धमातोली, हडियाणा व नैलचामी में शराब के खिलाफ जन जागृति मुहिम चलाई जाएगी.घनसाली उत्तराखंड क्रांति दल की कार्यकारिणी ने गोदाधार राजकीय इंटर कॉलेज अखोड़ी में एक पुलिस चौकी की भी मांग की है.
जयवीर सजवाण का अनुभव आएगा काम: राम राणा
जयवीर सजवाण को आई.टी प्रकोष्ठ महामंत्री घनसाली नियुक्ति से उत्तराखंड क्रांति दल की घनसाली कार्यकारिणी ने साफ कर दिया है कि वह जमीनी मुद्दों पर मौजूदा सरकार की नकामी जनता तक पहुंचायेगी. युवा अध्यक्ष राम राणा ने कहा कि जयवीर सजवाण पंचायत चुनाव में काफी सक्रिय भूमिका में रहे, जिनका अनुभव आने वाले समय में उक्रांद को मिलेगा.
जिला महामंत्री भीम सिंह रावत ने कहा कि आने वाले निकट समय में और भी युवाओं को जिम्मेदारी सौंपी जायेगी और जिससे हम धरातल पर मजबूत होंगे. क्षेत्र में बदहाल सड़कें, जर्जर स्कूल, लचर स्वास्थ्य सुविधाओं, शिक्षकों की कमी आदि की समस्याओं से अब युवाओं ने खुद नेतृत्व की कमान अपने हाथों लेने का संकल्प उक्रांद ने व्यक्त किया है.
मंडल अध्यक्ष सदींप आर्य ने कार्यकरणी में जयवीर सजवाण के आने का स्वागत किया है और कहा कि सजवाण जी के आने से युकेडी को जन जन तक पहुंचाने का लक्ष्य प्राप्त होगा.