मुंबई. काफल फाउंडेशन मुंबई क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन कर रहा है और इस टूर्नामेंट में उभरते खिलाड़ियों को आगे भी प्रोत्साहित करने का कार्य काफल फाउंडेशन करेगा. क्रिकेट प्रतिभा को प्रशिक्षण के लिए भी फाउंडेशन युवाओं का साथ देगा. 22 और 23 फरवरी को मीरा भायंदर शहर के श्री बालासाहेब ठाकरे ग्राउंड में क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन होने जा रहा है.
इस टूर्नामेंट में उत्तराखंडी खिलाड़ियों की 12 टीमें भाग ले रही हैं, साथ ही 2 महिला टीम और 40 प्लस ग्रुप की 2 टीमें भी टूर्नामेंट में खेलने के लिए तैयारी कर रही हैं. उत्तरांचल मित्र मंडल भायंदर (रजि.) भी इस टूर्नामेंट में सहयोगी संस्था है. आयोजकों ने बताया कि USCL के नाम से हो रहे इस टूर्नामेंट से जो भी अतिरिक्त धन इकठ्ठा होगा, उसका उत्तराखंडी खिलाड़ियों के प्रशिक्षण पर खर्च किया जाएगा, ताकि उभरते खिलाड़ी प्रोफेशनल क्रिकेट के लिए तैयार किये जा सकें.
पहाड़ में शिक्षा, खेल और स्वास्थ्य सेवाओं में एक उत्कृष्ट भागीदारी निभाने काफल फाउंडेशन कृतसंकल्प है. आयोजन समिति में श्री हयात सिंह राजपूत उत्तराखंड स्पोर्ट्स क्रिकेट लीग के अध्यक्ष हैं, संयोजक मंडल में श्री शंकर सिंह रावत, उद्यमी श्री प्रदीप सिंह रावत (Cable Guy), श्री देव चंद, श्री कमल बिलाल, श्री प्रदीप सिंह रावत (कॉर्पोरेट गिफ्टिंग), श्री मनोज रावत, श्री शेखर उपाध्याय, श्री अर्जुन रावत, श्री दीपक जोशी और श्री जयेंद्र रावत प्रमुख हैं.