देहरादून. उत्तराखंड के लोकप्रिय गायक सूर्यपाल श्रीवाण व अनीषा रांगड़ द्वारा हाल ही में जारी गढ़वाली गीत बरेली की सुरमा ने चंद दिनों में ही धूम मचा दी है. एनआर म्यूजिक द्वारा यूट्यूब चैनल पर जारी हुए इस खूबसूरत डीजे गीत को 4 दिन के अंदर ही लगभग 50000 लोगों की पसंद बनने की ओर अग्रसर है.
उत्तराखंड के युवा दिलों की धड़कन लोकप्रिय गायक सूर्यपाल श्रीवाण व अनीषा रांगड़ की मधुर आवाज में सजे बरेली कु सुरमा गीत को संगीत से सजाया है संगीतकार- शैलेंद्र शैलू ने. विक्की जुयाल जी के राज आर्यन स्टूडियो में रिकार्ड इस गीत को झुमा देने वाले रिदम से खूबसूरत बनाया है सुभाष पांडे जी ने. प्रवीन शैलानी (नेगी प्रोडक्शन ) द्वारा संपादित यह गीत टिकटाक पर भी लोगों के द्वारा बड़ी संख्या में प्रसारित किया जा रहा है. गीत में खूबसूरत लोकेशन को नवी बर्थवाल ने कैमरे से शूट किया है. निर्माता- नन्दलाल भारती, जीत लालभारती, बबलू आर्य हैं.