मुंबई. काफल फाउंडेशन द्वारा आयोजित 2 दिवसीय उत्तराखंड स्पोर्ट्स क्रिकेट लीग (USCL) के टूर्नामेंट में गढ़वाल राजपूत ने फाइनल मैच जीत कर ट्राफी अपने नाम की. USCL के फानइल मैच में पहाड़ी मित्र मंडल उपवितेजा रही. दो दिन तक चले उत्तराखंड स्पोर्ट्स क्रिकेट लीग का समापन समारोह 23 फरवरी को हुआ. समारोह में फ़िल्म जगत से लेकर, सामाजिक, सांस्कृतिक और उद्योगजगत से जुड़े उत्तराखंड के कई गणमान्य लोग सम्मिलित हुए.
गढ़वाल राजपूत की टीम ने उत्कृष्ट खेल के साथ पहली USCL की ट्रॉफी पर कब्जा जमाया, जबकि बहुत कड़ी टक्कर देकर पहाड़ी मित्र मंडल की टीम रनर्स अप बनी. इस टूर्नामेंट के मैन ऑफ़ द सीरीज रहे धर्मेंदर सिंह आखोलिया, बेस्ट बैट्समैन रवि उनियाल, बेस्ट बॉलर अजय बिष्ट रहे. तीसरे और चौथे स्थान पर हिमालय XI तथा वीयूनाइटेड की टीम रही. टूर्नामेंट में दो महिला टीम व दो 40 आयु वर्ग का मैच भी खेला गया जो की काफी रोमांचक रहा. दो दिनों तक मीरा भायंदर शहर में पूरा उत्तरांचली समाज क्रिकेटमय रहा. मुम्बई व उपनगरों से भी बड़ी संख्या में दशकों खेलप्रेमियों का तांता मीरारोड के मैदान में लगा रहा. टूर्नामेंट में आये सभी अतिथियों का धन्यवाद उत्तराखंड स्पोर्टस क्रिकेट लीग ने किया.
आयोजक काफल फाउंडेशन इस सफल आयोजन के लिए सभी लोगों का आभार व्यक्त किया है. इस आयोजन का एक सबसे महत्वपूर्ण पहलू ये भी रहा कि इसे CABLEGUY-CATV के सौजन्य से लाइव दिखाया गया ओर प्रसारण की क्वालिटी बिल्कुल अंतरराष्ट्रीय स्तर की थी. बहुत क्षेत्रों से इस टूर्नामेंट को लाइव देखने वालों ने बहुत सकारात्मक प्रतिक्रिया जताई है और इसे उत्तराखंड का सबसे सुनियोजित प्रतियोगिता के नाम से संवारा है. हयातसिंह राजपूत, उत्तराखंड, स्पोर्ट्स क्रिकेट लीग के अध्य्क्ष हैं और शंकर सिंह रावत, प्रदीप सिंह रावत (Cable Guy), देव चंद, कमल बेलाल, प्रदीप सिंह रावत, (कॉर्पोरेट गिफ्टिंग) मनोज रावत, शेखर उपाध्याय,अर्जुन रावत, दीपक जोशी, आनंद बिष्ट और जयेंद्र रावत संयोजक मंडल के सदस्य हैं. आयोजकों ने बताया कि इस साल USCL करने का उनका प्रयास सफल रहा और भविष्य में अब इसे बड़ा रूप दिया जाएगा ओर कई अन्य खेल भी इसमें शामिल किए जाएंगे.
आयोजकों ने फिर इस बात पर जोर दिया कि ऐसे किसी भी आयोजन से प्राप्त अतिरिक्त धन राशि खेल, स्वास्थ्य चिकित्सा और शिक्षा जैसे अहम जरूरत के क्षेत्रों पर खर्च की जाएगी.
आयोजन समिति ने, सभी खिलाड़ियों को उत्कृष्ठ खेल भावना के साथ इस टूर्नामेंट को खेलने के लिए धन्यवाद दिया. साथ में उत्कृष्ट प्रसारण के लिए श्री लोकेंद्र ओज़ा ओर श्री पंचम रावत का भी आभार माना. श्री सुरेंद्र भट्ट जी को भी आयोजन समिति ने धन्यवाद दिया.