देहरादून. उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद की 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षाएं शुरू आज से शुरू हो गईं. उत्तराखंड बोर्ड की इन परीक्षाओं में इस बार 2 लाख 71 हज़ार परीक्षार्थी परीक्षा देंगे. राज्य में 1324 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. जिसमें 225 संवेदनशील और 27 अति संवेदनशील केंद्र चिन्हित किये गए हैं.
उत्तराखंड बोर्ड की यह परीक्षा 25 मार्च तक चलेगी . 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा को नकलविहीन बनाने के लिए बोर्ड ने कड़े इंतजाम किए हैं. उत्तराखंड में परीक्षाओं को लेकर रामनगर बोर्ड मुख्यालय ने सभी तैयारियां पूरी कल कर ली थी.
मुख्यालय में एक बैठक कर सभी जिलों के मुख्य शिक्षा अधिकारियों और परीक्षा केंद्र उप नियंत्रकों के साथ बोर्ड अधिकारियों को परीक्षा को लेकर जरूरी निर्देश दिए गए हैं. बोर्ड मुख्यालय रामनगर में 24 घंटे चलने वाला एक कंट्रोल रूम भी बनाया गया है, जिसमें परीक्षा के दौरान आने वाली समस्याओं का त्वरित समाधान किया जाएगा. प्रश्न पत्रों की सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए हैं.
मुख्यमंत्री ने दी शुभकामनाएं
बोर्ड परीक्षाएं प्रारंभ हो चुकी हैं और मैं उम्मीद करता हूं कि आप सभी ने पूरे साल भर मन से तैयारी की होगी और जिसका परिणाम आपको सफलता के रूप में प्राप्त होगा. परीक्षा के लिए आत्मविश्वास बनाए रखें मन को शांत रखे, धैर्य और हौंसले के साथ-साथ परीक्षा के हर प्रश्नों को हल करें. सफलता के लिए मेहनत के साथ एकाग्रता की आवश्यकता होती है. सभी छात्र-छात्राओं को बोर्ड परीक्षाओं की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं.
शीर्षक तस्वीर में- मोहित सिंह, राजकीय इंटर कालेज मथकुड़ी सैण में बोर्ड की परीक्षा देने जाते. Ukkhabar.com की ओर से उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं.