कलंबोली. शनिवार को कलंबोली पुलिस हेडक्वाटर ग्राउंड, रोडपाली में खेले गए उत्तराखंडी युवाओं के क्रिकेट टूर्नामेंट 3PL सीजन-2 2020 के मैच में UK बॉयज नवीमुंबई ने फाइनल मैच जीत कर ट्राफी अपने नाम की. 3PL सीजन-2 का यह दो दिवसीय टूर्नामेंट उत्तराखंडी समाजसेवी स्वर्गीय गोविन्द सिंह गुसाईं को समर्पित था. टूर्नामेंट में 12 टीमों ने भागीदारी की.
बद्री केदार टीम रही उपविजेता
लगातार दो दिन तक चले क्रिकेट टूर्नामेंट के अंतिम दिन का फाइनल मुकाबला UK बॉयज नवीमुंबई और बद्री केदार टीम के बीच खेला गया, जिसमें UK बॉयज नवीमुंबई ने शानदार खेल प्रदर्शन कर खिताब अपने नाम किया. मैच के फाइनल मुकाबले में बद्री केदार उपविजेता रही, जबकि पहाड़ी पैंथर को दूसरी रनरअप टीम के रूप में सम्मानित किया गया.
पहाड़ी प्रीमियर प्लेटफार्म लीग का एक भव्य मैच समारोह भारी उत्साह के साथ 29 फेब्रुअरी कलम्बोली में खेला गया. इस टूर्नामेंट में मैन ऑफ़ द सीरीज अजय बिष्ट, बेस्ट बैट्समैन प्रमोद पांडेय और बेस्ट बॉलर प्रदीप धनाई ने अपने बेहतरीन खेल से पुरस्कार प्राप्त किया.
1 मार्च को टूर्नामेंट के समापन के अवसर पर प्रवासी समाज के कई गणमान्य व्यक्ति ट्राफी वितरण समारोह में पहुंचे.
समारोह में चंद फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री.डी.बी. चंद जी, देवभूमि संस्कृति के अध्यक्ष व अर्पण कैटर्रस के संचालक श्री अशोक मुरारी जी, चंद फाउंडेशन के राष्ट्रीय महासचिव श्री. महेश रजवार, हिमालय पर्वतीय संघ के महासचिव श्री. नविन भट्ट, कोषाध्यक्ष श्री. कुंदन गरिया, श्री. संतोष राठोड़, श्री. मोहन जोशी, जूपिटर हॉस्पिटल के जनरल मैनेजर श्री भोला पाठक, श्री. प्रदीप रावत, पनवेल तालुका भाजपा के श्री. अशोक मोठे, उत्तर रायगढ़ अध्यक्ष श्री बबन बरगजे, नगरसेवक श्री प्रकाश महानवर, कौथिग फाउंडेशन के कार्याध्यक्ष श्री सुशील कुमार जोशी, श्री जयकिशोर शर्मा, श्री सुनील दामोदर जोशी, श्री प्रदीप पांडेय, श्री. मोहन रौतेला, श्री हर्ष मनराल, श्री प्रवीण ठाकुर, श्री मनोज भट्ट, श्री विनोद भट्ट, श्री अनूप डिमरी, माँ नंदा देवी समिति सदस्य, श्री सुधीर विष्ट, श्री रमेश गिरी आदि ने अपनी महत्वपूर्ण उपस्थिति से उत्तराखंडी युवाओं का हौसला बढ़ाया.
टूर्नामेंट में आए सभी अतिथियों का आभार आयोजन समिति ने जताया. 3PL आयोजन समिति के अध्यक्ष श्री दिलीप बिष्ट ने कहा कि सीजन-2 का यह टूर्नामेंट काफी सफल रहा, जिसका पूरा श्रेय सभी प्रायोजकों और समिति के सदस्यों को जाता है. दूसरी बार यह इस आयोजन को सफल बनाने में कार्यकारणी अध्यक्ष श्री भूपाल बिष्ट, श्री ललित मेहता, श्री नरेंद्र राजपूत, श्री लोकेन्द्र ओझा, श्री गोविन्द मेहता, श्री मोहन जोशी, श्री उमेश पुरोहित, श्री मेहरबान नेगी और श्री विजय पंवार जी की प्रमुख भूमिका रही. आयोजन समिति ने सभी खिलाड़ियों को उत्कृष्ट खेल भावना के साथ इस टूर्नामेंट का खेलने के लिए धन्यवाद दिया.