अखोड़ी. जनपद टिहरी के अखोड़ी में लोकप्रिय क्रिकेट खिलाड़ी स्व. सूरज नेगी की स्मृति में “सूरज नेगी स्मृति टूर्नामेंट 17 मई 2020” को आयोजित किया गया है. अखोड़ी के क्रिकेटर स्व. सूरज नेगी की स्मृति में पहली बार होने वाला यह क्रिकेट टूर्नामेंट राजकीय इंटर कॉलेज अखोड़ी के मैदान पर खेला जाएगा.
सूरज नेगी मेमोरियल टूर्नामेंट आयोजन समिति की हाल ही में हुई बैठक में निर्णय लिया गया कि टूर्नामेंट के उदघाटन अवसर पर प्रातः १० बजे यहां एक सांस्कृतिक कार्यक्रम भी होगा. इस सांस्कृतिक कार्यक्रम के जरिए स्व. सूरज नेगी को श्रद्धांजलि दी जाएगी. टूर्नामेंट के उदघाटन के लिए क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों, ग्राम प्रधान, सामाजिक कार्यकर्ताओं को आमंत्रित किया जाएगा.
सूरज नेगी स्मृति मंच ने सभी खेलप्रेमियों को आमंत्रित करते हुए कहा कि यह टूर्नामेंट स्व़ सूरज नेगी की याद में यह भावनात्मक टूर्नामेंट है, जिसमें भारी संख्या में आकर इस आयोजन को सफल बनाएं. आयोजन समिति ने कहा कि सूरज मेमोरियल टूर्नामेंट पूरे क्षेत्र के युवाओं को जोड़ने और नई क्रिकेट प्रतिभाओं को निखारने की कोशिश है. आयोजकों ने कहा कि हमारे क्षेत्र से इस क्षेत्र से कोई क्रिकेट प्रतिभा क्षेत्र का नाम रोशन करे यही हमारी ओर से सूरज नेगी को सच्ची श्रद्धांजलि होगी.
स्मृति मंच की कमेटी का गठन
आयोजन को सफल बनाने सूरज नेगी स्मृति मंच ने एक कमेटी का निर्माण किया है, जिसमें अध्यक्ष- श्री शिव सिंह रावत, उपाध्यक्ष- श्री अर्जुन नेगी, महासचिव- बलदेव नेगी, सचिव- श्री हरीश बडोनी, उपसचिव- श्री उपेन्दर रावत, कोषाध्यक्ष- देविंदर रावत, उप कोषाध्यक्ष- बीरेंद्र बिष्ट, प्रबन्धन- श्री सरोप मेहरा, रामचंद्र सिंह नेगी, राजेंदर सिंह राणा, अनत राम बडोनी, दीपक डंगवाल, प्रदीप मेहरा आदि प्रमुख लोग शामिल हैं. सूरज नेगी स्मृति मंच के संयोजक श्री राकेश मेहरा (बाबागी), जयबीर कुंवर, मंगल चौहान, रघुबीर चौहान, देवेंद्र बिष्ट, भगत नेगी, रतन मेहरा, राकेश बिद्वान, राम सिंह पवार, आशीष पवार, आशीष बडोनी, कैलाश बडोनी हैं.
श्री हिम्मत सिंह नेगी, श्री गिरीश बडोनी, श्री कैलाश डंगवाल हैं सलाहकार
स्मृति मंच के सलाहकार- श्री हिम्मत सिंह नेगी, गिरीश बडोनी, कैलाश डंगवाल, कर्ण सिंह घनाता, बुद्धि सिंह मेहरा, बीरबिक्रम रावत, मनोज असवाल, आलोक डंगवाल, भगवान सिंह रावत, जय रावत, शिव प्रसाद भट, आनद बडोनी, महिपाल पवार, रामचंद्र सिंह नेगी, आनंद नेगी हैं. टूर्नामेंट के विशेष सहयोगी श्री बिक्रम घनता, बीरेंदर घनता, उदयराम भट, प्रीतम सुरीरा, सूरत चौहान, राजेंदर नेगी (पप्पू), जमन नेगी, सुखदेव नेगी, शीशपाल कैंतुरा, गणेश पेटवाल, योगेश पेटवाल, धीरज नैथानी, अजय नैथानी, राकेश मेहरा, संजय नैथानी व ग्राम पाख से सुभास, सुनील, गौतम नेगी, मुकेश नैथानी, आनंद सिंह नेगी, मुकेश पवार हैं. टूर्नामेंट के सोशल मीडिया प्रभारी भीम सिंह रावत व जितेंद्र राणा हैं. टूर्नामेंट के मीडिया प्रभारी श्री पवन नैथानी हैं साथ ही टूर्नामेंट में मीडिया पार्टनर के रूप में Ukkhabar.com है.