चम्बा. टिहरी गढ़वाल के चम्बा के समीप एक भीषण सड़क हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 4 लोग घायल हैं. मृतकों में तीन महिलाएं शामिल हैं। मौके पर पहुंची पुलिस-प्रशासन की टीम ने रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर सभी घायलों और शवों को खाई से बाहर निकाला.
प्राप्त जानकारी के मुताबिक टिहरी जिले के थौलधार ब्लॉक में शुक्रवार दोपहर बाद यह दर्दनाक हादसा हुआ, जिसमें मृतक अधिकांशत: तिखोन गांव के बताए गए हैं. लगभग सवा तीन बजे के करीब ज्वारना-बंगियाली मोटर मार्ग पर भमोरीखाल से तिखोन की ओर आ रहा रहा निजी मैक्स वाहन देवीधार के पास अचानक अनियंत्रित हो गया और करीब 500 मीटर गहरी खाई में जा गिरा. हादसे में 6 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 4 अन्य घायल हो गए हैं.
बताया जा रहा है कि वाहन में कुल 10 लोग सवार थे और सभी चूड़ाकर्म संस्कार से लौट रहे थे. वहीं, हादसे की सूचना मिलते ही एसएएसपी टिहरी डा. योगेंद्र सिंह रावत मय फोर्स घटनास्थल पर पहुंचे राजस्व पुलिस और पुलिस ने घायलों और शवों को खाई से निकाला. सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया जा रहा है. खड़ी ढलान होने के कारण पुलिस को रेस्क्यू ऑपरेशन में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा.
मृतकों के नाम फूलचंद पुत्र सब्बलसिंह (42 वर्ष), ग्राम नेरी, गुड्डी देवी पत्नी रमेशसिंह (36 वर्ष) ग्राम वरनू, पार्वती देवी पत्नी कंसर सिंह ग्राम बरनू, नत्थेसिंह पुत्र ध्यालू (60 वर्ष) ग्राम तिखोन, स्वांरादेवी पत्नी इंदरसिंह (65 वर्ष) ग्राम तिखोन, वीरसिंह पुत्र मंगलसिंह (60 वर्ष) ग्राम डांग बताए गए हैं, जबकि घायलों के नाम सूरतसिंह पुत्र धूमसिंह 65 तिखोन, राजेंद्रसिंह पुत्र प्रेमसिंह 45 वर्ष तिखोन, लक्ष्मीदेवी पत्नी नरेंद्रसिंह 50 वर्ष तिखोन व दर्शनीदेवी पत्नी गोविंद सिंह तखोन बताए जा रहे हैं.