मसूरी. उत्तराखंड राज्य विधि आयोग एवं उत्तराखंड मानव अधिकार संरक्षण केंद्र के संयुक्त तत्वावधान में आज मसूरी रोड स्तिथ हैरिटेज ग्रीन्स हाउसिंग सोसायटी में होली मिलन समारोह एवं अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस का आयोजन किया गया. इस अवसर पर विभिन्न क्षेत्रों में सफलता की कहानियां गढ़ने वाली 25 महिलाओं को द्वितीय हिमालयी नारी शक्ति सम्मान-2020 से सम्मानित किया गया. सम्मानित होने वाली महिलाओं में अपर सचिव, उत्तराखंड शासन, झरना कमठान, अपर निबंधक, सहकारिता, ईरा उप्रेती, राशि सिंघल, सारिका पंछी, तृप्ति बहल, एनी सिंह, पूजा पोखरियाल, अनुपमा खन्ना, अंकिता गुप्ता, भावना कपूर, काव्या ममगाईं, प्रो. नीलू ज्योति आहूजा, सुमिता श्रीवास्तव, दिव्य असवाल गुप्ता, प्रो. मोनिका शर्मा, प्रो. अंजुबाली पांडेय, रीता गोयल, डॉ. गीता खन्ना, डॉ. अनुराधा खैरवाल, प्रो. मीनू सिंह, आदि को मिला.
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उत्तराखंड ग्राम्य विकास एवं पलायन आयोग के अध्यक्ष डॉ. एसएस नेगी जी ने राज्य में पलायन को रोकने के लिए ग्रामीण महिलाओं के विकास के लिए किए जा रहे सरकारी प्रयासों और योजनाओं को रेखांकित किया. कार्यक्रम के अध्यक्ष न्यायमूर्ति राजेश टंडन ने महिलाओं के लिए कानूनी प्रावधानों के विषय में बताया. खनन परिषद के अध्यक्ष राजकुमार पुरोहित ने सरकार की महिला कल्याणकारी योजनाओं के बारे में बताया.
डीआईटी विश्वविद्यालय के कुलपति ने महिलाएं सशक्तिकरण में अपने विश्वविद्यालय का योगदान रेखांकित किया. कृभको फर्टीलाइजर लिमिटेड की निदेशक शिल्पी अरोरा ने महिलाओं की इलेक्ट्रॉल सिस्टम में बढ़ती भागीदारी के बारे में उनकी संस्था वाटर के कार्यों को रेखांकित किया. कार्यक्रम को दून डिफेंस अकादमी के निदेशक ने भी संबोधित किया. कार्यक्रम का संचालन कुँवर राज अस्थाना ने किया और धन्यवाद ज्ञापन डॉ. सुनील अग्रवाल ने दिया. कार्यक्रम में राजीव वर्मा, न्यायाधीश श्री कक्कड़, अकबर सिद्दीकी, संजय श्रीवास्तव, प्रेम कश्यप , अरविंद गुप्ता, कमली भट्ट, रमा गोयल, सुल्ताना, विजय सिंह, सूरज सिंह, अरविंद सिंह, आदि बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे.