घनसाली. टिहरी जनपद के घनसाली में आंधी और बारिश के बीच आज सुबह घनसाली के पार्किंग स्थल पर चीड़ का बड़ा पेड़ गिर जाने से यहां खड़े वाहन को भारी नुकसान पहुंचा है.
अगर यह हादसा दिन में हुआ होता तो बड़े जान-माल का नुकसान हो जाता. दिन के समय अधिकांश वाहन चालक इसी स्थल पर गाड़ी पार्क कर उन गाड़ियों के अंदर धूप और बारिश में सोये या बैठे रहते हैं. सुबह का समय होने के कारण यहां ज्यादा वाहन नहीं थे, इसलिए बड़ी जनहानी टल गई.
चारधाम यात्रा का मुख्य पड़ाव घनसाली पार्किंग की समस्या से लगातार जूझ रहा है. घनसाली की विकट पार्किंग समास्या के समाधान के लिए व्यापार मंडल घनसाली कई बार मांग कर चुका है. अभी हाल ही में व्यापार मंडल के अध्यक्ष डा. नरेंद्र डंगवाल जी ने तहसील दिवस के अवसर पर जिलाधिकारी टिहरी को निवेदन देकर घनसाली बायपास से राधाकृष्ण फिलिंग स्टेशन तक पेड़ काटने, उनकी लापिंग कराने की मांग की थी, जिस पर जिलाधिकारी ने तुरंत आदेश दिए थे. किंतु घनसाली वन विभाग के कर्मचारियों पर इस आदेश का भी कोई असर नहीं पड़ा.
डा. नरेंद्र डंगवाल ने बताया कि उन्होंने टिहरी जिलाधिकारी, डीएफओ आदि से आरओ घनसाली को आदेश भी करवाए, लेकिन यहां यह आदेश भी हादसे का इंतजार करते रहे. डा. नरेंद्र डंगवाल ने मांग की कि चारधाम यात्रा शुरू होने से पूर्व घनसाली में प्रस्तावित पार्किंग स्थल के बंद पड़े निर्माण कार्य को शीघ्र पूरा किया जाय. आज सुबह व्यापार मंडल के अध्यक्ष डा. नरेंद्र डंगवाल जी ने घटनास्थल का जायजा लिया और संबंधित विभाग से संपर्क कर जल्द खतरनाक पेड़ों की कटाई छंटाई की मांग की.