दिल्ली. शनिवार की शाम विनोदनगर, बद्रीनाथ मंदिर में पंचम उत्तराखंडी होली मिलन समारोह आयोजित किया गया. होली मिलन समारोह की रंगारंग सांस्कृतिक संध्या में उत्तराखंड के प्रसिद्ध गायक बिशन हरियाला, लोकप्रिय गायिका मेघना चंद्रा ने रंगारंग प्रस्तुतियां पेश कर दिल्ली के उत्तराखंडियों को पहाड़ की लोक संस्कृति के रंगों में सराबोर कर दिया.
होली मिलन समारोह में मेघना ने एक से बढ़कर एक प्रस्तुति से गढ़वाल और कुमाऊं के श्रोताओं की तालियां बटोरीं. मेघना ने गढ़कुमाऊं यूटयूब चैनल पर धमाल मचाने वाले अपने गीत बणै की घस्येरी को मंच पर जैसे ही प्रस्तुत किया यहां बैठे श्रोता थिरक उठे. मेघना ने टिहरी की रानी गीत गाकर गढ़वाल के श्रोताओं की जमकर वाहवाही लूटी, तो कौसी की धाना, घस्यारी, हे दगड़या जैसे गीतों की शानदार प्रस्तुति से कुमाउं के श्रोताओं की मुराद पूरी की.
2015 में अपने गीतों का सफर शुरू करने वालीं मेघना मूल रूप से हल्द्वानी की हैं और दिल्ली में रहती हैं. मेघना अब तक लगभग 150 से भी अधिक मंचों में अपनी रंगारंग प्रस्तुति दे चुकी हैं. हौसिया ममता… नामक गीत से सुरीले सुरों की यात्रा आरंभ करने वाली मेघना के अब तक 200 से ज्यादा गीत आ चुके हैं. लेकिन मेघना को असली पहचान दिलाई उत्तराखंड के लोकप्रिय गायक पप्पू कार्की के साथ गाए गीत हिट मधू उतरैणी कौथिग जोला…बागेश्वर बाजार ने. यह गीत पप्पू कार्की के यूटयूब चैनल पर अब तक 42 लाख से भी अधिक लोग देख चुके हैं.
गायक महेश कुमार के साथ गाए गीत बणै की घस्येरी… भी मेघना के लोकप्रिय गीतों में सुमार है और यह गीत देखने वालों की संख्या भी मिलेनियम के पार है. दिल्ली के होली मिलन समारोह में दिल्ली के श्रोताओं ने यूटयूब पर धूम मचाने वाली मेघना को जब अपने बीच पाया तो मंच पर फूलों के दर्जनों हार से लोगों ने मेघना का स्वागत किया. होली मिलन समारोह आयोजित करने वाली संस्था के पदाधिकारियों में अध्यक्ष श्री कुंदन सिंह भैसोड़ा जी हैं तो महासचिव हरीश अधिकारी और कोषाध्यक्ष श्री रमेश सिंह बिष्ट हैं. इस समारोह में बड़ी संख्या में दिल्ली के कई प्रवासी शामिल हुए.