देहरादून. दुनिया भर के 118 देशों में हदशत बन चुका कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए उत्तराखंड सरकार ने भी राज्य के 12वीं तक के सभी स्कूल-कालेजों को 31 मार्च तक बंद करने का आदेश दिया है.
राज्य सरकार की एक उच्च स्तरीय बैठक में यह निर्णय लिया गया. कोरोना वायरस कोबिड 19 के संक्रमण की आशंका और विद्यार्थियों की सुरक्षा के मददेनजर सरकार ने यह फैसला लिया है.
विद्यालयी शिक्षा उत्तराखंड, सचिव आर. मीनाक्षी सुंदरम के हस्ताक्षर से जारी पत्र में सभी संस्थानों को निर्देश जारी किए गए हैं कि वे कोरोना के बचाव के लिए 31 तक अपने शिक्षण संस्थान बंद रखें, जिन कालेजों में 10वीं और 12वीं बोर्ड की परीक्षाएं संचालित हो रही हैं, उन्हें इस निर्देश के पालन की छूट दी गई है.
उल्लेखनीय है कि कल दुनिया भर में दहशत मचा रही बीमारी कोरोना को विश्व स्वास्थ्य संगठन ने महामारी घोषित कर दिया था. दुनिया के 118 से भी ज्यादा देश कोरोना वायरस की दहशत में हैं और इसे देखते हुए विश्व स्वास्थ्य संगठन ने कोरोना को महामारी घोषित कर दिया . दिल्ली सहित अन्य राज्य सरकारों ने भी बवाव व रोकथाम के लिए स्कूलों को बंद रखने का निर्णय लिया है.