देहरादून. भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष श्री बंशीधर भगत ने हड़ताली कर्मचारियों से भावुक व विनम्र अपील करते हुए उन्हें काम पर लौटने का अनुरोध किया है. उन्होंने विश्वास दिलाया है कि विधानसभा के बजट सत्र के पश्चात कर्मचारियों की मांगों का प्रदेश सरकार समुचित समाधान तलाश लेगी. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष श्री भगत ने हड़ताली कर्मचारियों को कोरोना वायरस और बजट सत्र का हवाला देते हुए कहा कि वर्तमान परिस्थितियों में कर्मचारियों की हड़ताल राज्य के लिए आत्मघाती साबित होगी.
एक तरफ पूरा विश्व कोरोना जैसे महामारी से जूझ रहा है. लोगों में कोरोना को लेकर के दहशत का वातावरण बना हुआ है. देश व सभी प्रदेशों की सरकारें इस महामारी से बचाव – सतर्कता और महामारी से निबटने की कोशिशों में लगी हुई हैं. सरकारों का यह प्रयास कर्मचारियों की सहभागिता के बगैर संभव नहीं है. ऐसे में यदि प्रदेश में कर्मचारियों की हड़ताल जारी रहती है तो उसका असर पड़ना स्वाभाविक है. सभी हड़ताली संगठनों को प्रदेश की जनता के व्यापक हितों को देखते हुए फिलहाल हड़ताल को स्थगित करने और काम पर लौट जाना चाहिए.
भाजपा अध्यक्ष श्री भगत ने यह भी कहा कि प्रदेश विधानसभा का बजट सत्र चल रहा है बजट सत्र प्रदेश के विकास और आमजन के भविष्य से जुड़ा मामला है कर्मचारियों के हड़ताल पर जाने के कारण बजट संबंधी तमाम विषयों पर सरकार को कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है. श्री भगत ने हड़ताली कर्मचारियों से अपील करते हुए कहा कि कर्मचारी संगठन वर्तमान परिस्थितियों का खुद आंकलन करें और तय करें कि हड़ताल के कारण आम जनमानस के कितने हित प्रभावित हो रहे हैं? उन्होंने कर्मचारी संगठनों को आश्वस्त किया है कि बजट सत्र के पश्चात उनकी मांगों का प्रदेश सरकार कुछ ना कुछ हल तलाश लेगी.