घनसाली. रविवार को जनपद टिहरी के ग्यारहगाँव हिंदाव की ग्रामसभा चौंरा में नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान श्री महिपाल सिंह रावत की अध्यक्षता में एक बैठक आयोजित की गई. चौंरा ग्राम पंचायत की इस बैठक में महिला मंडल दल व नवयुवक दल का गठन किया गया. जिसमें युवा दल के अध्यक्ष के रूप में विजयपाल रुडियाल, उपाध्यक्ष- विशाल सिंह रावत, सचिव- मनीष तिवारी, उपसचिव-अर्जुन सिंह रावत, कोषाध्यक्ष- सरोप सिंह रावत को सर्वसम्मति से चयनित किया गया.
युवक दल में सदस्य कुलदीप सिंह रावत, अंकित तिवारी, मोहित नैथानी, मंयक नैथानी, सुंदर रुड़ियाल, अर्जुन सिंह रावत, उत्तम सिंह रावत, चंद्र सिंह रावत, लक्ष्मण सिंह रावत, सुन्दर रावत, प्रीतम सिंह रावत, सूरज सिंह रावत, मोहित रावत, चंद्र सिंह रावत, प्रदीप सिंह रावत, मोहन सिंह रावत, रविंद्र सिंह रावत, हरदीप रावत, कुलदीप रावत, संदीप रावत, भीम सिंह रावत, सूरत सिंह रावत, बलवीर रावत, लक्ष्मण रावत, मनोज रावत, हरि रावत, अरविंद रावत, नितीश रावत, मोहन सिंह रावत, दीपक सिंह रावत, विक्रम सिंह नेगी, प्रीतम सिंह नेगी, उत्तम सिंह नेगी, धर्म सिंह नेगी, गौतम सिंह नेगी, अरविंद रावत, अमित रावत, आकाश रावत, अभिषेक रावत, अंकित तिवारी, कुलदीप तिवारी, जयदीप तिवारी, मयंक तिवारी, साहिल तिवारी, साहिल रावत, अभी रावत, अरविंद तिवारी, प्रकाश तिवारी, पवन तिवारी, अनसूया रातुडी, सचिन तिवारी, पवन जोगी, बीरेन्द्र श्रीवान, विक्रम श्रीवान, अरविंद रुड़ियाल , अनिल रुड़ियाल , अमित रुड़ियाल, संदीप रुड़ियाल , दीपक रुड़ियाल , सुनिल रुड़ियाल , राकेश रुड़ियाल , शांति रुड़ियाल , अनूप रुड़ियाल , सत्याम रुड़ियाल रुड़ियाल आदि को बनाया गया.
महिलामंडल के रुप में इन्हें दी गई जिम्मेदारी
चौंरा में आयोजित इस बैठक में महिलामंडल कार्यकारिणी की अध्यक्ष श्रीमती उर्मिला देवी रावत को बनाया गया, वहीं उपाध्यक्ष पर पर निधि देवी तिवारी व सचिव पद पर शर्मिला देवी रावत को जिम्मेदारी सौंपी गई. महिलामंडल उप सचिव-सुनीता देवी रावत (पूर्व प्रधान) बनाई गईं, तो कोषाध्यक्ष पद का कारभार योगिता देवी संभालेंगी.
महिलामंडल सदस्य के रूप में समा देवी रावत, सुलोचना देवी रावत, भगवानी देवी, सुनिता देवी, संगीता देवी, सुभोद्रा देवी, यशोदा देवी, प्रतिमा देवी, रीना देवी, अनिता देवी, रेखा देवी, सुषमा देवी, भागादेवी, भरोसी देवी, मोला देवी, रुकमणी देवी, आशादेवी, लक्ष्मी देवी, बिमला देवी, गंगा देवी को दल में शामिल किया गया है.
चारसार का जिम्मा श्री मोर सिंह रावत पर
इस बैठक में ग्रामसभा ने चारसर के श्री मोर सिंह रावत जी को चौकीदार के रूप नियुक्ति किया है. ग्रामसभा चौंरा अपनी वन संपदा के संरक्षण के लिए यह पहल जीवित रखा हुआ है. जहां एक और पहाड़ों में लगातार हो रहे पलायन से खेती बंजर हो रही है, वहीं ग्रामसभा चौंरा अपनी वन संपदा की रखवाली का जिम्मा खुद उठा रही है. यहां बहुत बड़े भूभाग पर घास (चार) है, जो सार्वजनिक होने के साथ ही इसे स्थानीय गांववालों के नीति नियंत्रण में संरक्षित रखा जाता है. इसका पुराना और नया हिसाब भी सार्वजनिक रूप से बैठक में रखा गया.
पारदर्शिता के उच्च मानक स्थापित कर रही ग्रामसभा
ग्राम पंचायत के कार्यों में पारदर्शिता के पथ पर कामकाज की शुरुआत करने वाली ग्राम पंचायत चौंरा में बंगेरा नामी तोक से भ्याटा नामी तोक तक नहर निर्माण 450 मीटर का कार्य का शुभारंभ के ठेका भी सार्वजनिक बैठक में वितरित हुआ. ग्रामसभा चौंरा मे सुरक्षा दीवार भी उच्च गुणवता के साथ तैयार हो चुकी हैं.
पढे़-लिखे युवाओं ने ली गांव के विकास की जिम्मेदारी
इससे पहले ग्राम सभा चौंरा के सभी पढे़-लिखे युवाओं ने श्री महिपाल सिंह रावत हाल के चुनाव में निर्विरोध प्रधान बनाया था. महिपाल सिंह रावत स्नातक की पढ़ाई खत्म करके बेंगलुरु में कार्यरत थे. महिपाल सिंह रावत की अतिरिक्त योग्यता कम्प्यूटर नेटवर्किंग में डिप्लोमा भी है.
युवाओं की एकजुटता ने पढे़-लिखे साथी को गाँव की बागडोर सौंपी. रावत अपने कार्यकाल की शुरुआत से ही ग्रामसभा के विकास के लिए जुट गए हैं, इससे सभी युवाओं में उत्साह है और गांव के बेहतर कल की उम्मीद जाग गई है.
श्रीमती सोनादेवी सजवाण के कार्य बुझाएंगे गांववासियों की प्यास
पिछली कार्यकाल में अखोड़ी से जिला पंचायत सदस्य बहन श्रीमती सोनादेवी सजवाण के विकास कार्य भी धरातल पर बनकर तैयार हैं. पेयजल समस्या के लिए हमेशा तरसती ग्रामसभा चौंरा के लोगों को अब पानी के लिए तरसना नहीं पड़ेगा. पिछले कार्यकाल में श्रीमती सोनादेवी सजवाण के कार्य अब चौंरा के ग्रामीणों की प्यास बुझाएंगे.
जिलाध्यक्ष श्रीमती सोना सजवाण द्वारा 40 लाख की निधि पेयजल के लिए स्वीकृति की गई और अब यह कार्य अन्तिम चरण में है. इस कार्य को महिपाल सिंह रावत ने अपनी निगरानी में उच्च गुणवता के साथ संपन्न कराया है. ग्रामसभा की बैठक में सभी ग्रामवासियों ने माननीय जिला अध्यक्षा रीमती सोनादेवी सजवाण का आभार प्रकट किया है. साथ ही ग्रामसभा की बैठक में महिपाल सिंह रावत ने पेयजल संबंधित ठेकेदार श्री बुद्धि विक्रम सिंह कुँवर जी कि व्यावहारिकता के लिए भी धन्यवाद किया.