मुंबई. अगर अब आप मुंबई से दिल्ली या अन्य शहरों की और जाने की योजना बना रहे थे तो अपनी ट्रेन की स्थिति देख लीजिए. कोरोना वायरस के खतरे और सीटें खाली रहने के कारण मध्य रेलवे ने मुंबई से अन्य राज्यों की ओर जाने वाली 23 ट्रेनों को रद्द कर दिया है.
कोरोना के असर को देखते हुए पश्चिमी रेलवे ने अपनी कुछ ट्रेनों को एक अप्रैल तक के लिए रद्द कर दिया है.
रेलवे ट्रेनों को रद्द करने का कारण कोरोना वायरस के खतरे और सीटें खाली रहना बता रही है. मध्य रेलवे की ओर से रद्द की गई ट्रेनों में कुछ लोकप्रिय ट्रेनें भी शामिल हैं. मुंबई सेंट्रल और बांद्रा टर्मिनस से चलने वाली पश्चिमी रेलवे की गाड़ियां भी शामिल हैं. ट्रेनों को रद्द करने का यह फैसला बुधवार से प्रभाव में आएगा.
अब 50 रुपए में मिलेगा प्लेटफार्म टिकट
कोरोना (COVID-19) के प्रभाव के कारण यात्रियों की संख्या में कमी के फलस्वरूप पश्चिम रेलवे की 10 ट्रेन सेवाओं के 35 फेरे रद्द करने का निर्णय लिया गया है, जिनका विवरण नीचे दिया जा रहा हैः-
1. 21, 26 एवं 28 मार्च, 2020 को छूटने वाली ट्रेन सं. 12227 मुंबई सेंट्रल-इंदौर दुरंतो एक्सप्रेस
2. 22, 27 एवं 29 मार्च, 2020 को छूटने वाली ट्रेन सं. 12228 इंदौर-मुंबई सेंट्रल दुरंतो एक्सप्रेस
3. 21, 23, 25, 28 एवं 30 मार्च, 2020 को छूटने वाली ट्रेन सं. 22923 बांद्रा टर्मिनस-जामनगर हमसफर एक्सप्रेस
4. 22, 24, 26, 29 एवं 31 मार्च, 2020 को छूटने वाली ट्रेन सं. 22924 जामनगर-बांद्रा टर्मिनस हमसफर एक्सप्रेस
5. 22, 24, 29 एवं 31 मार्च, 2020 को छूटने वाली ट्रेन सं.12239 मुंबई सेंट्रल-जयपुर दुरंतो एक्सप्रेस
6. 24, 26, 31 मार्च एवं 2 अप्रैल, 2020 को छूटने वाली ट्रेन सं.12240 जयपुर-मुंबई सेंट्रल दुरंतो एक्सप्रेस
7. 23, 27 एवं 30 मार्च, 2020 को छूटने वाली ट्रेन सं..22209 मुंबई सेंट्रल-नई दिल्ली दुरंतो एक्सप्रेस
8. 21, 24, 28 एवं 31 मार्च, 2020 को छूटने वाली ट्रेन सं..22210 नई दिल्ली-मुंबई सेंट्रल दुरंतो एक्सप्रेस
9. 21 एवं 28 मार्च, 2020 को छूटने वाली ट्रेन सं.19317 इंदौर-पुरी हमसफर एक्सप्रेस
10. 25 मार्च एवं 1 अप्रैल, 2020 को छूटने वाली ट्रेन सं. 19318 पुरी-इंदौर हमसफर एक्सप्रेस
मध्य रेलवे………………..