मुंबई. आज बुधवार को महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने प्रेस काफ्रेंस में कहा कि राज्य में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 42 पहुंच गई है. स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि राज्य सरकार पूरी स्थिति पर नजर बनाए हुई है और जो जो आवश्यकता होगी वह पूरी करेंगे. राजेश टोपे ने कहा कि राज्य में लगभग 800 लोगों की जांच की जा चुकी है और सिर्फ 42 लोगों में कोरोना पॉजिटिव आया है.
उन्होंने कहा कि जांच दो पहलुओं से की जा रही है एक वह है जिसमें लोग नार्मल सर्दी खांसी होने के बाद जांच के लिये आ रहे हैं और एक यह कि जिनकी ट्रैवलिंग हिस्ट्री है उनकी जांच को ज्यादा प्रथामिकता दी जा रही है. उन्होंने कहा कि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के दिशा निर्देशों के अनुरूप लोगों की ट्रैवलिंग हिस्ट्री व कोरोना सिमटम्स को प्राथमिकता से जांच की जा रही है. स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि राज्य में अधिक से अधिक जांच सेंटरों को मान्यता देने सरकार बातचीत कर रही है.
स्वास्थ्य मंत्री ने कल की मुख्यमंत्री की प्रेस कांफ्रेंस की बात दोहराते हुए कहा कि जैसा माननीय मुख्यमंत्री ने आहवान किया है लोग गैर जरूरी यात्राएं रोकें अगर यह भीड़भाडं बंद नहीं हुईं तो बस और ट्रेन सेवाएं 10 से 12 दिन के लिए बंद करने के बारे में निर्णय लिया जाएगा. उन्होंने बिना वजह एक जगह जमा नहीं होने की अपील भी की. उन्होंने कहा कि सरकारी दफ्तरों में कोई छुट्टी नहीं है, किंतु कम से कम लोगों में काम चलाया जाए, ऐसा किया जा रहा है. स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि सरकार जीवनावश्यक वस्तुओं के अलावा अन्य दुकानों को बंद करने पर भी विचार कर रही है.