देहरादून. उत्तराखंड के प्रसिद्ध गायक, पद्मश्री प्रीतम भरतवाण ने दुनिया भर में फैली महामारी कोरोना पर अपने सुरीले स्वरों में जागरूकता संदेश दिया है. जागर सम्राट प्रीतम भरतवाण ने अपने गीत में संदेश दिया है कि प्रकृति से खिलवाड़ महंगा पड़ रहा है. प्रीतम भरतवाण ने कोरोना पर सावधानी बरतने की अपील की है.
भरतवाण ने कहा है कि लोग सरकार द्वारा जारी मेडिकल एडवाजरी का पालन करें और मां भगवती से कामना की कि यह वायरस जल्द खत्म होगा. भरतवान ने सोमवार को यह कोरोना संदेश गीत गाया था, जिसे सोशल मीडिया पर चंद घंटों में लाखों लोगों ने देखा. कोरोना पर इस लघु गीत के जरिए माननीय प्रधानमंत्री जी और माननीय मुख्यमंत्री जी के भारतीय संस्कृति के सूत्र को आगे बढ़ाते हुए भरतवाण ने भी अपने श्रोताओं से अपील की कि हाथ मिलाने और गला भेंटने से परहेज करें और हाथ जोड़कर नमस्कार से एक दूसरे का अविवादन करें. भरतवाण जी के इस कोरोना लघु संदेश गीत में संगीत संजय कुमाेला जी का है.