हरिद्वार. कोरोना के संक्रमण के बचाव के लिए अब हरिद्वार में भी गंगा आरती के समय लोगों की भीड़ नहीं लगेगी. हर की पैड़ी पर गंगा आरती के दौरान आरती स्थल पर आम श्रद्धालुओं के लिए लगाई रोक लगाई गई है. यह निर्णय आज यानी 19 मार्च से ही प्रभावी हो गया है. गंगा आरती के दौरान आम श्रद्धालुओं की भीड़ पर यह रोक 31 मार्च तक लगाई गई है.
कोरोना के चलते राज्य सरकार और जिला प्रशासन अनेक उपाय कर रहा है और इसी रोकथाम के तहत जिला प्रशासन ने यह फैसला लिया है. हर की पैड़ी पर गंगा आरती के दौरान हजारों की संख्या में देश विदेश से आए श्रद्धालु पहुँचेते हैं. आज से आरती स्थल पर केवल गंगा सभा के तीर्थ पुरोहित ही आरती में शामिल होंगे. लोगों की सुविधा के लिए गंगा सभा द्वारा आरती की लाइव स्ट्रीमिंग. इण्टरनेट की सहायता से यू ट्यूब, फेसबुक आदि पर गंगा आरती के दर्शन कर सकेंगे.