देहरादून. कोरोना वायरस से लड़के और रोकथाम के उपायों पर आज उत्तराखंड राज्य कैबिनेट की बैठक में कई निर्णय लिए गए. बैठक में कोरोना वायरस के मद्देनजर निर्णय लिया गया कि राज्य के सभी सभी विधायक अपनी विधायक निधि से 15 लाख की राशि सीएमओ को देंगे. यह राशि कोरोना से संबंधित संसाधन, उपकरण जुटाने के लिए खर्च की जाएगी.
ऋषिकेश और टिहरी क्षेत्र में विदेशी से लोग बड़ी संख्या में आ आते हैं, यहां के सुरक्षात्मक कदम पर भी हुई चर्चा की गई.
जरूरत पड़ने पर कोरोना संक्रमितों के लिए गढ़वाल मंडल विकास निगम व कुमाऊं मंडल विकास निगम के गेस्ट हाउस भी उपयोग किए जाएंगे.
राज्य में सभी मॉल भी बंद
आज से राज्य में सभी मॉल भी बंद करने का निर्णय लिया गया है और निर्देश दिया गया है कि लोग जरूरत पड़ने पर ही घर से बाहर निकलें, प्राइवेट सेक्टर की कंपनियां भी अपने यहां व्यवस्था बनाएं कि अधिक लोग इकट्ठे ना हों. कोरोना की हर रोज मुख्य सचिव समीक्षा करेंगे. मुख्यमंत्री भी हर इस मामले पर नजर बनाए हुए हैं और बजट की कोई कमी नहीं होगी, ऐसी व्यवस्था की गई है.
बैकलॉग के पद तेजी से भरे जाएंगे
कैबिनेट की बैठक में अन्य निर्णयों में सीधी भर्ती में आरक्षण रोस्टर को बड़ा फैसला लिया गया है. सीधी भर्ती में आरक्षण रोस्टर पूर्व की तरह ही कर दिया गया है, जिसमें पहला पद आरक्षित रहेगा. राज्य में पुरानी व्यवस्था ही लागू रहेगी. बैकलॉग के पद तेजी से भरे जाएंगे. वित्तीय प्रबंधन के लिए राज्य एक अर्थशास्त्री नियुक्त करेगी.