घनसाली. कोरोना के बचाव के लिए जहां देश और राज्य सरकार अनेक उपाय कर रही हैं. वहीं क्षेत्र के जनप्रतिनिधि भी अपने अपने क्षेत्र की जनता की सुरक्षा के लिए उपाय योजनाओं में जुट गए हैं. आज घनसाली क्षेत्र में यहां के विधायक श्री शक्तिलाल शाह ने कोरोना वायरस से बचने के लिए बोल्ड की परीक्षाएं दे रहे 29 सेंटरों के 4000 बच्चों को माक्स और सेनेटाइजर वितरित किए. यह मास्क और सेनेटाइजर घुमेटीधार सहित क्षेत्र के कई कालेंजों में बांटे गए. मास्क वितरण कार्यक्रम में स्वास्थ्य केंद्र पिलखी से डॉक्टर श्याम विजय और अन्य लोग भी उपस्थित थे.
विधायक शक्तिलाल शाह ने नगर पंचायत घनसाली के अधिकारियों को साफ सफाई के लिए निर्देशित किया. साथ ही क्षेत्र की जनता से अपील की कि भीड़भाड़ से बचें और 65 साल के बुजुर्गों व 10 साल से कम उम्र के बच्चों का खास ध्यान रखें. विधायक ने शक्तिलाल शाह ने क्षेत्रवासियों को भरोसा दिलाया कि राज्य सरकार कोरोना से निपटने के लिए रात दिन कार्य कर रही है और किसी भी नागरिक को भयभीत होने की जरूरत नहीं है.
विधायक शक्तिलाल शाह ने कहा कि कोरोना से बचाव के लिए हमें जागरूक होना बहुत जरूरी है. विधायक ने कहा कि हमें साथ मिलकर देश के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के साथ जनता कर्फ्यू का पालन करना है. हमें अपने परिवार और समाज को जागरूक करना पड़ेगा, हमें सुबह 7बजे से रात्रि 9 बजे तक अपने अपने ही घरों में रहना है.
यह भी पढ़े…………………