देहरादून. उत्तराखंड विद्यालयी परिषद की 10वीं और 12वीं बोर्ड की परीक्षा रद्द हो गई हैं. राज्य शिक्षा सचिव मीनाक्षी सुंदरम ने जारी पत्र में आदेश दिया है कि कोरोना वायरस की वजह से 23, 24 व 25 मार्च को होने वाली बोर्ड परीक्षा अगले आदेश तक रद्द की गई हैं. पत्र में कहा गया है कि परिषीद परीक्षा में परीक्षा निरीक्षकों, छात्र छात्राओं व अविभावकों द्वारा कोविड 19 को लेकर चिंता जजाई जा रही थी, इसीलिए इस परीक्षा को आगामी आदेश तक स्थगित रद्द किया गया है.