देहरादून. देशभर में कारोना के बढ़ते प्रकोप के चलते आज उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत जी ने एक टीवी चैनल पर कहा कि आशयकता पड़ी तो उत्तराखंड में भी लाकडाउन किया जाएगा. मुख्यमंत्री श्री त्रिवेंद्र रावत जी ने कहा कि मैं पंजाब और राजस्थान की सरकारों द्वारा लिए गए लाकडाउन के निर्णय का स्वागत करता हूं.
मुख्यमंत्री ने कहा कि मैं राज्य के अधिकारियों से संपर्क में हूं और स्थिति पर नजर रखी जा रही है और जरूरत पड़ी तो उत्तराखंड में भी लाकडाउन किया जाएगा. मुख्यमंत्री ने कहा कि लोगों के जीवन से बड़ी कोई चीज नहीं है. मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में जो तीन संक्रमित अधिकारी हैं, वे विदेश से लौटे हैं और वहां भी साथ में ही एक ही रूम में थे. मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में होम टू वर्क की व्यवस्था लागू की गई है. मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा जनता कर्फ्यू को देशभर में जबर्दस्त प्रतिसाद मिल रहा है और उत्तराखंड में भी सभी लोगों सहयोग कर रहे हैं.
कोरोना अपडेट- देशभर में संक्रमितों की संख्या 348