मुंबई. कोरोना वायरस के देशभर में 400 से अधिक मामले हो गए हैं. कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच मुंबई के हॉकर्स ने अखबार बेचने से मना कर दिया है. मुंबई में आज अखबार नहीं छपे हैं. महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कल महाराष्ट्र के शहरी क्षेत्रों में धारा 144 लागू करने का ऐलान किया है.
लॉकडाउन के दौरान मुंबई में जरूरी सेवाएं कुछ दिनों तक बंद रहेंगी. लोकल ट्रेनों के बंद होने और लोगों के घरों से बाहर नहीं निकलने के कारण अखबार विक्रेताओं ने भी अखबार नहीं बेचने का फैसला किया. इस फैसले के बाद अखबारों के प्रिंट संस्करण बंद करने का फैसला किया गया है. लाकडाउन के दौरान अखबारों के ई संस्करण और आनलाइन संस्करण पहले की तरह चलते रहेंगे.
अखबारों में भी अधिकतर कर्मियों को वर्क टू होम कार्य करने को कहा गया है. बता दें कि महाराष्ट्र में सर्वाधिक 74 मामले सामने आ गए हैं. पूरे देश में फैल चुके कोरोना वायरस का ज्यादा असर अब तक महाराष्ट्र में ही देखने को मिल रहा है. यहां संक्रमित मरीजों की संख्या सबसे ज्यादा है. लॉकडाउन के दौरान सड़कों पर एक साथ 5 या 5 से ज्यादा लोगों के इकट्ठा होने पर रोक लगा दी गई है. मुंबई में लॉकडाउन के कारण धारा 144 लागू कर दिया गया है. इसके अलावा लोकल ट्रेन, इंटरसिटी ट्रेन, मेट्रो, राज्य परिवहन की बसें और इंटर स्टेट यात्रा करने वाली निजी बसें बंद रहेंगी.