देहरादून. देशभर के साथ ही उत्तराखंड में भी लाकडाउन के बावजूद लोग सड़कों पर निकल रहे हैं. जबकि सिर्फ अति आवश्यक सेवाओं के लिए ही यह इजाजत है. उत्तराखंड में लाशों को उठाने की स्थिति आने से पहले प्रशासन लाठी उठा लें तो बेहतर होगा. यह बात कही है उत्तराखंड के प्रसिद्ध अभिनेता बलदेव राणा जी ने.
श्री राणा ने कहा कि तभी सड़कों पर लोगों का घूमना बन्द हो पायेगा और तभी उत्तराखंड कोरोना वायरस से बचने कि संभावना हो सकती है, जब पुलिस कड़ी कार्रवाई करे. नहीं तो जिस तरह कुछ लोग लाकडाउन में भी पुलिस जवानों के लाख समझाने पर भी पुलिस से बहसबाजी कर रहे हैं, उसका अंजाम कोरोना वायरस की चपेट में आकर हमें खुद भुगतना पड़ेगा और फिर गाली देंगे सरकार को, कि सरकार कुछ नहीं कर पाई कोरोना महामारी का. राणा ने कहा कि दग्ड़ीयों प्रदेश को सुरक्षित रखने के लिए थोड़ा तो सरकार का साथ देकर देशभक्ति का परिचय दें. जब अति हो जाएगी तब पुलिस डंडा बरसायेगी तब आण चय्त. श्री राणा ने कहा तब सामाजिक संगठन वाले पुलिस हाय….. हाय के नारा मत लगाना, अर सरकार तैं भी दोश नी धरिया लो भै.