देहरादून. उत्तराखंड विधानसभा का शेष सत्र कल 25 मार्च को होने जा रहा है. कल हो रहे विधानसभा सत्र की तैयारी आदि को लेकर विधानसभा अध्यक्ष श्री प्रेमचंद अग्रवाल जी की अध्यक्षता में विधानसभा परिसर में कार्य मंत्रणा कमेटी की बैठक हुई. इस बैठक में सदन में होने वाले कामकाज को लेकर चर्चा की गई. इससे पहले सत्र गैरसैंण में चला था. इस ऐतिहासिक सत्र में गैरसैंण को राज्य की ग्रीष्मकालीन राजधानी बनाने का ऐलान राज्य के मुख्यमंत्री श्री त्रिवेंद्र सिंह रावत जी द्वारा की गई थी.
इसी विधानसभा सत्र का शेष सत्र अब कल देहरादून में ऐसे समय में हो रहा है, जब देश के साथ राज्य भी कोरोना की महामारी से निपटने युदधस्तर पर जुटा है. आज कार्य मंत्रणा समिति की बैठक में कोरोना के संक्रमण एवं राज्य में चल रहे लॉकडाउन की स्थिति को देखते हुए सत्र सिर्फ एक दिन ही चलाने का निर्णय लिया गया. इस एक दिवसीय सत्र की कार्यवाही में केवल विनियोग विधेयक पास किया जाएगा. शेष सत्र समापन उपवेशन के दौरान प्रश्नकाल के साथ-साथ अन्य प्रकार की सूचनाओं नहीं ली जाएंगी. बैठक के दौरान कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए हुए राज्यपाल दीर्घा, दर्शक दीर्घा को बैन किया गया है. विभागों के अधिकारी भी कम संख्या में रहेंगे. कार्यवाही की जानकारी मीडिया को सूचना विभाग देगा.
विधानसभा अध्यक्षश्री प्रेमचंद अग्रवाल को दे गई भेंट
विधानसभा अध्यक्ष के तौर पर 3 साल का कार्यकाल पूरे करने के अवसर पर कार्य मंत्रणा समिति के सदस्यों ने श्री प्रेमचंद अग्रवाल को बधाई दी गई. इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष, मुख्यमंत्री एवं कार्य मंत्रणा समिति के सभी सदस्यों द्वारा नेता प्रतिपक्ष श्रीमती इंदिरा हृदयेश को उनके जन्मदिन पर शुभकामनाएं दी गई. श्री प्रेमचंद अग्रवाल जी को केदारनाथ का प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया. इस अवसर पर मुख्यमंत्री श्री त्रिवेंद्र सिंह रावत, विधानसभा उपाध्यक्ष रघुनाथ सिंह चौहान, नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश, संसदीय कार्य मंत्री मदन कौशिक, विधायक खजान दास, प्रीतम सिंह, विधानसभा सचिव जगदीश चंद, विधायी सचिव प्रेम सिंह सहित अन्य अधिकारीगण मौजूद थे.