देहरादून. उत्तराखंड के चारधाम यात्रा में से एक गंगोत्री धाम के कपाट अक्षय तृतीय के अवसर पर 26 अप्रैल को खोले जाएंगे. बुधवार को नवरात्रि के अवसर पर मंदिर समिति द्वारा गंगोत्री धाम के कपाट खोलने की तिथि व समय निकाला गया. समिति के अध्यक्ष सुरेश सेमवाल ने बताया कि 25 अप्रैल को दोपहर साढ़े बारह बजे शीतकालीन पड़ाव मुखबा गांव से मां गंगा की डोली गंगोत्री धाम के लिए रवाना होगी. यात्रा के पहले दिन मां गंगा की डोली भैरव मंदिर में ही रात्रि विश्राम करेगी. जिसके बाद अगले दिन 26 तारीख को डोली यात्रा पुनः गंगोत्री धाम के लिए प्रस्थान करेगी. जहां पहुंचने के बाद विशेष पूजा अर्चना के साथ 12 बजकर 35 मिनट के शुभ मुहूर्त पर मंदिर के कपाट श्रद्धालुओं के लिए खोले जाएंगे.