टिहरी. कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम एवं लॉक डाउन अवधि को लेकर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए जिलाधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए हैं. आवश्यक सेवा संबंधी दुकानें कल दिनांक 27 मार्च एक दिन के लिए प्रातः 7: बजे से अपराह्न 1 बजे तक खुली रहेगी.
सोशल डिस्टेंस का पूर्ण अनुपालन सुनिश्चित कराने के साथ ही इस दौरान केवल दोपहिया वाहन जिसमे एक व्यक्ति ही सवार रहेगा की ही आवाजाही रहेगी. तथा चार पहिया वाहन पूर्णतया वर्जित रहेंगे. इसी परिप्रेक्ष्य में जिलाधिकारी डॉ. वी. षणमुगम ने समस्त अधिशासी अधिकारी नगर पालिका, नगर पंचायतों को तत्काल नगरपालिका वाहन से अपने -अपने नगरों में अनाउंसमेंट कर लोगों को इस बारे में सूचित करने के निर्देश दिए हैं.
उधर उत्तरकाशी में भी दुकानों पर भारी भीड़ के चलते कोरोना संक्रमण की रोकथाम लिए शासन प्रशासन उठाये गये कदम के बाद सोशल डिस्टेंस का हो रहा उल्लंघन था, इसलिए सरकार ने बड़ा फैसला लिया है कि यहां भी कल प्रातः 7 बजे से अपराह्न 1 बजे तक दुकान खुली रहेंगी. सोशल डिस्टेंस का पूर्ण अनुपालन सुनिश्चित कराने के साथ ही इस दौरान केवल दोपहिया वाहन, जिसमें एक व्यक्ति ही सवार रहेगा की ही आवाजाही रहेगी तथा रहेंगे.
लॉक डाउन अवधि मैं प्रदेश के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए जिलाधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए. जिलाधिकारी डॉ आशीष चौहान ने समस्त अधिशासी अधिकारी नगर पालिका, नगर पंचायतों को तत्काल नगरपालिका वाहन से अपने -अपने नगरों में अनाउंसमेंट कर लोगों को इस बारे में सूचित करने के निर्देश दिए हैं.