श्रीनगर. कोरोना महामारी के दौर को देखते हुए हमेशा की तरह मोहन काला फाउंडेशन श्रीनगरवासियों के बचाव के लिए आगे आया है. मोहन काला फाउंडेशन श्रीनगर विधानसभा क्षेत्र में जनता को हजारों मास्क का वितरण करेगा. जरूरतमंदों को यह मास्क क्षेत्र में संस्था के वॉलंटियर वितरित करेंगे.
आज कोरोना महामारी के समय मोहन काला जी ने मास्क वितरण की शुरुआत के साथ ही लगभग 50 युवा और उनके परिवारों को जो देहरादून, दिल्ली और मुम्बई में परेशान थे और भुखमरी के कगार पर थे उन्हें अपनी तरफ़ से राशन भी पहुंचाया है. उत्तरखंड से बेहद लगाव रखने वाले उद्योगपति श्री मोहन काला 2013 की आपदा में भी हजारों लोगों का सहारा बने थे.
श्री मोहनकाला जी ने उत्तरकाशी आपदा में लगभग 50 लाख की दवाई अपनी तरफ़ से राज्य सरकार को दी थी. केदारनाथ की आपदा में केदार घाटी और आस पास के लगभग 100 अनाथ बच्चों के लालन पालन के लिये धाध सँस्था के साथ मिलकर 5 साल तक उन बच्चों और उनके परिवार का सहारा बनकर सामाजिक पहल की. आज जिस किसी को भी मास्क की ज़रूरत है या जिस किसी को देहरादून, दिल्ली या मुम्बई में आज की कोरोना महामारी में मदद चाहिये वह निम्न नंबरों पर कॉल कर सकते हैं- 9094333330 ,8979503708