रामनगर. लॉकडाउन के दौरान अगर आप खुले घूम रहे हैं और यह सोच रहे हैं कि हमें कौन देख रहा है तो ऐसा न सोचें. सरकार ने घरों में रहने का आदेश आपके जीवन की रक्षा के लिया दिया है और सरकार के आदेशों का पालन कड़ाई से करें. यदि फिर भी नहीं माने तो पुलिस ड्रोन कैमरे से आप पर नजर रखेगी. रामनगर पुलिस द्वारा क्षेत्र में ऐसे लोगों की निगरानी के लिए ड्रोन कैमरे का सहारा लिया जा रहा है. यहां अब शहर में ड्रोन कैमरा से निगरानी होगी.
कोतवाल श्री रवि कुमार सैनी ने बताया कि 1:00 बजे लॉकडाउन के पश्चात यदि कोई भी व्यक्ति बाहर घूमता पाया गया तो उक्त व्यक्ति के खिलाफ की जाएगी कड़ी कार्रवाई. कोतवाल रवि कुमार सैनी ने जनता से भी अपील की कि वह कोरोना वायरस जैसी भीषण महामारी से निजात पाने के लिए सरकार द्वारा दी गई गाइड लाइनों का पालन कर पुलिस प्रशासन का सहयोग करें.
उन्होंने सभी से अपने घरों में ही रहे सुरक्षित रहने की अपील करते हुए कहा कि यदि इसके पश्चात भी कोई असामाजिक तत्व बाइकों से या फिर पैदल भी घूमता पाया गया तो उक्त व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर कठोर कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.