देहरादून. वर्तमान समय में कोरोना वायरस संक्रमण Covid 19 पूरे विश्व के साथ-साथ भारत में भी फैल रहा है, जिसके संक्रमण की रोकथाम हेतु भारत सरकार व उत्तराखण्ड सरकार द्वारा राज्य में आगामी 14 अप्रैल 2020 तक सम्पूर्ण राज्य को लॉकडाउन करने के आदेश दिये गये हैं. इस दौरान उत्तराखंड पुलिस जनता को कानून का सख्ती से पालन कराने के साथ ही गरीबों, जरूरतमंदों की मदद के लिए भी देवदूत से कम नहीं है.
टिहरी की सड़कों पर और क्षेत्र में कई जगह ऐसी हैं, जहां गरीब व असहाय व्यक्ति अपने लिए भोजन की व्यवस्था भी नहीं कर पा रहे हैं. ऐसे गरीब और असहाय लोगों को उत्तराखंड पुलिस भोजन आदि सामग्री देकर कड़ी डयूटी के साथ मानवता की मिशाल भी पेश कर रही है. लाकडाउन के दौरान कल चमोली से पैदल चलकर आ रहे लोगों को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक टिहरी गढवाल, डॉ. योगेन्द्र सिंह रावत के निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली कीर्तिनगर ने भोजन कराया.
भटवाड़ा , ग्राम ठेला में गरीबों को दिया 20 दिन का राशन
वहीं इस बीच कई ऐसे भी असहाय व गरीब व्यक्ति हैं, जिनके पास खाने के लिए कुछ बचा नहीं था. 27.03.2020 को थाना क्षेत्रान्तर्गत श्री धनसिह तोमर, क्षेत्राधिकारी सदर व श्री प्रदीप रावत, थानाध्यक्ष घनसाली द्वारा बरसात के मौसम में आये आपदा ग्रस्त क्षेत्र ( ग्राम थार्ति, ग्राम भटवाड़ा , ग्राम ठेला ) में 25 निवासरत परिवारों को चिन्हित कर जिनका कोई कमाई का जरिया नही था को 20 दिन का 5 किलो आटा, 5 किलो चावल, 3 किलो दाल, सरसो का तेल,चीनी 1 किलो, चायपत्ती का पैकेट,नमक का पैकेट, 4 बिस्किट के पैकेट, मसालों के पैकेट की किट बनाकर वितरित किया.
मां सहित नन्हीं जान को पहुंचाया सकुशल घर
उधर, बागेश्वर के जिला अस्पताल में नन्हीं सी जान को जन्म देकर वापस घर लौट रही श्रीमती पुष्पा देवी पत्नी श्री राजेन्द्र सिंह निवासी- नागर साहू, काण्डा, बागेश्वर तथा उनके परिजनों को घर जाने के लिए कोई वाहन नहीं मिल पा रहा था. ड्यूटी पर तैनात उत्तराखंड पुलिस के जवानों द्वारा उनकी समस्या जानकर उनको वाहन की व्यवस्था कराकर सकुशल उनके घर कांडा भेजा गया. परिजनों द्वारा बागेश्वर पुलिस का धन्यवाद किया गया.
खटीमा में गर्भवती महिला को पहुंचाया अस्पताल
खटीमा में लॉकडाउन ड्यूटी के दौरान SI सुरेंद्र सिंह बिष्ट के पास एक व्यक्ति का फोन कि मेरी पत्नी गर्भवती और उसे बहुत तेज दर्द हो रहा. हमने 108 को फोन लगाया पर वह अभी काफी दूर है. हमारे घर के आस-पास ऐसा कोई भी नहीं है जिस के पास गाड़ी हो. SI सुरेन्द्र अपने साथी कांस्टेबल सुरेश के साथ उस व्यक्ति के पास पहुंचे और तुरंत गर्भवती महिला, माँ और आशा कार्यकर्ता को अपनी कार से सकुशल अस्पताल पहुँचाया.
उत्तरकाशी के ज्ञानसू में कांस्टेबल ने 13 मजदूरों को दी खाद्यान सामग्री
उत्तरकाशी के ज्ञानसू में पांच दिन से अपने कमरे में रह रहे मजदूरों द्वारा वहां ड्यूटी कर रहे कांस्टेबल प्रदीप रावत को अपनी समस्या बताई कि उनके पास राशन खत्म हो गया है और अब राशन खरीदने के लिए उनके पास पैसे नहीं हैं. मजदूरों की समस्या सुनकर कांस्टेबल प्रदीप रावत द्वारा तुरन्त अपने स्तर से इन 13 मजदूरों को खाद्यान सामग्री (आटा, चावल,तेल, सब्जी) खरीदकर वितरित की गई.
नैनीताल . सेवा, त्याग, समर्पण खाकी के विभिन्न रूप में डटे उत्तराखंड पुलिस के जवान लोगों की भूख मिटाने तत्पर हैं. लॉकडाउन के बीच नैनीताल में मजबूर, निर्बल, असहाय लोगों के लिए खाने की सामग्री देते उत्तराखंड पुलिस के जवान.