ऋषिकेश. कोविड-19 करोना महामारी से सुरक्षा के दृष्टिगत, देहरादून पुलिस द्वारा ड्रोन कैमरे से रखी जा रही है ऋषिकेश क्षेत्र में नजर. पुलिस उप- महानिरीक्षक/ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा अपने अधीनस्थ समस्त अधिकारियों को उचित व्यवस्था बनाते हुए, सीमाएं सील कर लोगों को अनावश्यक रूप से बाहर ना निकलने के संबंध में आदेशित किया गया है.
कोतवाली ऋषिकेश के प्रभारी निरीक्षक रितेश शाह द्वारा ऋषिकेश क्षेत्र में ड्रोन कैमरे से बाहर घूमने वालों पर रखी जा रही है नजर. उक्त जनता कर्फ्यू के अग्रिम आदेश तक उक्त ड्रोन कैमरे को कोतवाली ऋषिकेश में रखवाया गया है. प्रभारी निरीक्षक महोदय द्वारा ड्रोन कैमरे को उड़ाकर प्रत्येक क्षेत्र का बारीकी से निरीक्षण किया गया. पुलिस द्वारा चार पहिया वाहनों पर पूर्णतया प्रतिबंध लगाया गया है. जनता कर्फ्यू के दौरान केवल अति आवश्यक सेवाओं जैसे खाद्यान्न व राशन सामान आदि मेडिकल सुविधा, दुग्ध डेरी, व पशु आहार से संबंधित वाहनों को सुचारु रखा गया है. बिना अनुमति के किसी भी वाहन के आने जाने पर पूर्णतया रोक लगी है. ऐसे वाहनों के विरुद्ध उनका वाहन सीज कर आईपीसी की धारा 188 के अंतर्गत कार्यवाही की जा रही है.
ऋषिकेश की आम जनता से कोतवाली पुलिस ने की अपील
जनता कर्फ्यू के नियमों का पूर्णतया पालन करें.
बिना वजह घरों से बाहर ना निकलें.
सभी सुविधाओं के लिए अलग-अलग व्हाट्सएप ग्रुप बनाकर सुविधाएं प्रदान की जा रही है.
अनावश्यक रूप से नियमों का पालन नहीं करने पर गिरफ्तार करने होगी कार्रवाई.