टिहरी. टिहरी जिले के सबसे बड़े जिला अस्पताल बौराड़ी को कोरोना वायरस से निपटने के लिए तैयार किया गया है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार यहां व्यवस्थाओं को लेकर पीपीई किट (पर्सनल प्रोटेक्टिव इक्विपमेंट), किट आदि की पर्याप्त उपलब्धता की मांग की जा रही है. स्वामी राम हिमालय जौलीग्रांट अस्पताल द्वारा पीपी मोड पर संचालित बौराड़ी जिला अस्पताल के कोरना वार्ड को कोरोना मरीजों के लिए तैयार रखा गया है.
यहां अगर कोई कोरोना संक्रमित मरीज आता है तो अस्पताल में पीपीई किट और कोरोना के इलाज से जुड़ी जरूरतों की पर्याप्त मात्रा में आवश्यकता होगी. यह अस्पताल टिहरी जिले का सबसे बड़ा अस्पताल है और इस क्षेत्र में देश विदेश से भी बड़ी संख्या में लोग गांव की ओर लौटे हैं. जिला अस्पताल में 41 आइसोलेशन वार्ड, 9 वार्ड कोरोना पॉजिटिव मरीज के लिये बने हैं और 6 आइसीयू वार्ड बने हैं. जिले के कई सामाजिक कार्यकर्ताओं ने बताया कि हमने मुख्यमंत्री और स्वास्थ्य मंत्री से अपील की है कि कोरोना वायरस वैश्विक महामारी को देखते हुए बौराड़ी अस्पताल को सभी सुविधाओं के साथ तैयार रखा जाए. मिली जानकारी के अनुसार बौराड़ी अस्पताल में 2 लोगों को अस्पताल में कोरीनटाइन में रखा गया है.