चमोली. आज बुधवार को थाना थराली की पुलिस चौकी ग्वालदम द्वारा अंतर्जनपदीय सीमा ग्वालदम बेरियर पर 2 व्यक्तियों को रोककर पूछताछ की गई. पुलिस द्वारा पूछताछ करने पर ज्ञात हुआ कि ये लोग मुम्बई से अपने गांव तहसील देवाल के गांव बोरागाड जा रहे थे. इन दोनों को पुलिस ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ग्वालदम में चिकित्सक द्वारा परीक्षण करा कराया, जिसके बाद इन्हें गढ़वाल मंडल विकास निगम, ग्वालदम में होम क्वारंटाइन किया गया गया है. चमोली पुलिस के उनुसार उक्त दोनों व्यक्ति जिनमें एक की उम्र 34 वर्ष व दूसरे की 32 वर्ष है, ग्राम लिंगड़ी व ग्राम कोटेडा पोस्ट बोरागाड तहसील देवाल, जनपद चमोली के हैं.
लॉकडॉउन के आदेशों के उल्लंघन करने का मामला दर्ज
एक दूसरे मामले में कोरोना संक्रमण के दृष्टिगत लागू लॉकडॉउन के आदेशों की उल्लंघन करने पर कोतवाली जोशीमठ द्वारा एक व्यक्ति मोहम्मद असलम पुत्र मोहम्मद हसन निवासी आजाद कॉलोनी गोविंदगढ़ देहरादून, थाना कैंट देहरादून, हाल पता फायर स्टेशन के पास जोशीमठ जिला चमोली पर लॉकडाउन के उल्लंघन का मामला दर्ज किया गया है. यह अपने वाहन मारुति 800 यूपी 07 के 4932 से जोशीमठ से अपने घर देहरादून बिना अनुमति के जा रहा था, उक्त व्यक्ति के द्वारा कोरोना वायरस के संक्रमण के चलते लॉकडाउन का उल्लंघन किया जा रहा था. उक्त व्यक्ति को वाहन सहित पुलिस द्वारा आर्मी टीसीपी से पकड़ा गया, जिसके विरुद्ध कोतवाली जोशीमठ में मुकदमा पंजीकृत किया गया.
हम सभी को मिलकर कोरोना को हराना है,
लॉकडॉउन को सफल बनाना है