दिल्ली. प्राधानमंत्री नरेंद्र मोदी कोरोना वायरस के संकट के बीच कल एक बार फिर वीडियो संदेश के जरिए जनता को संबोधित करेंगे. प्राधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का यह संबोधन सुबह नौ बजे होगा. प्राधानमंत्री ने कहा कि कल देशवासियों के साथ वीडियो संदेश साझा करूंगा. कोरोना वायरस पर आज राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ पीएम मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बात की है.
इस दौरान उत्तराखंड के मुख्यमंत्री श्री त्रिवेंद्र रावत जी से भी बात हुई और जरूरी निर्देश दिये गए. पीएम मोदी ने अपील की है कि राज्य सरकारें प्रधानमंत्री गरीब कल्याण स्कीम को लागू करें. प्राधानमंत्री ने यह भी कहा कि राज्य सरकार इस बात पर ध्यान दें कि पलायन ना हो और गरीबों को पैसा और राशन मिलता रहे.
पीएम मोदी के साथ इस बैठक में गृह मंत्री अमित शाह और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी मौजूद थे. मिली जानकारी के मुताबिक बैठक में कोरोना की वजह से पैदा हुए हालातों, अलग-अलग जगह फंसे मजदूरों के लिए उठाए जा रहे कदमों और तबलीगी जमात के मामले पर भी चर्चा हुई.
कोरोना वायरस संकट से निपटने के लिए पीएम मोदी अब तक 2 बार देशवासियों को संबोधित कर चुके हैं. पहली बार प्रधानमंत्री ने 19 मार्च को संबोधित किया था और दूसरी बार 24 मार्च को जब उन्होंने देशव्यापी लॉकडाउन का ऐलान किया था.
At 9 AM tomorrow morning, I’ll share a small video message with my fellow Indians.
कल सुबह 9 बजे देशवासियों के साथ मैं एक वीडियो संदेश साझा करूंगा।
— Narendra Modi (@narendramodi) April 2, 2020
शरीर में रोगप्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए आयुष मत्रालय की जानकारी है बहुत ही लाभदायक
Some guidelines for better health and immunity.
Make them part of your life and share them with others.#IndiaFightsCorona#AYUSHFightsCorona pic.twitter.com/hpvcNcpHnW— Shripad Y. Naik (@shripadynaik) April 1, 2020