अमन खैरात
कनालीछीना (पिथौरागढ़). कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए देश में किए गए लाकडाउन के दौरान अंतरराष्ट्रीय व्हील चेयर क्रिकेट के राष्ट्रीय कप्तान राजेंद्र सिंह धामी खटीमा में फंसे हुए हैं. बताया जा रहा है कि दूसरे के घर में शरण लेने से उन्हें काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. उन्होंने प्रदेश सरकार से अपने घर तक पहुंचाने की व्यवस्था किए जाने की गुहार लगाई है. राष्ट्रीय कप्तान राजेंद्र सिंह धामी ने बताया कि वे पार्ट टाइम नौकरी कर खेल की भी प्रेटिस करते थे, किंतु लाकडाउन के बाद अब खाने पीने का भी संकट है. राजेंद्र सिंह धामी ने बताया कि वे रुद्रपुर से गांव जाने के लिए निकले थे, लेकिन अब बीच में ही फंसे हैं. उन्होंने राज्य सरकार से मदद की अपील की है.
शौचालय आने-जाने में भी करना पड़ता है दिक्कतों का सामना
विकास खंड के ख्वांकोट निवासी क्रिकेटर धामी का एशिया टीम के लिए चयन हुआ था. वह रुद्रपुर अभ्यास के लिए गए थे. इसी बीच कोरोना वायरस के चलते हुए लॉक डाउन से उन्हें खटीमा में अपने रिश्तेदार के यहां शरण लेनी पड़ी. धामी को शौचालय आने-जाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. उनकी इस परेशानी से रिश्तेदार भी आजिज आ गए. उन्होंने राजेंद्र से दूसरी जगह शरण लेने को कहा. इस पर उन्होंने पिछले दो दिन से किसी अन्य परिचित के यहां शरण ली है. खटीमा से उन्होंने फोन पर बताया कि उन्हें काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. उन्होंने प्रदेश सरकार से शीघ्र उन्हें घर तक भिजवाने की व्यवस्था करने की मांग उठाई है.