लखनऊ. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज अपने विधायकों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए बात कर इस बात के संकेत दिए हैं कि 15 अप्रैल से लॉकडाउन खुलेगा. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि अपने विधायकों से कहा कि 15 अप्रैल से हम लॉकडाउन को खोलेंगे तो जमावड़ा या भीड़ न होने पाए, इसमें आपका सहयोग चाहिए.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि 15 अप्रैल के बाद लॉकडाउन खोला गया और अगर भीड़ हो गई तो सारी मेहनत पर पानी में फिर जाएगा. इसके लिए हम व्यवस्था बनाएंगे. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा उत्तर प्रदेश के MLA से वीडियो कॉन्फ्रेंस पर की गई इस बातचीत को से अब लोगों को उम्मीद है कि देश में लाकडाउन 14 अप्रैल तक ही रहेगा और 15 अप्रैल से लाकडाउन खुल जाएगा. एक तरफ जहां कोरोना के मामले बढ़ते ही जा रहे हैं, वहीं बड़ी संख्या में लोग यहां वहां फंसे होने के कारण लाकडाउन को भी इंतजार सकर रहे हैं.