हरिद्वार. रुड़की के पनियाला गांव को सील किया गया है. यहां एक युवक में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है. कोरोना की पुष्टि के बाद बाद गांव को सील कर दिया गया है. इस कोरोना संक्रमित युवक के परिवार के 7 लोगों को आइसोलेट किया गया है. पीड़ित को मेला अस्पताल हरिद्वार में शिफ्ट किया गया है.
इस संक्रमित युवा की देखभाल के लिए अलग स्टाफ की तैनाती रहेगी. यह पीड़ित युवक तबलीगी जमात का हिस्सा था. उसके बाद राजस्थान के अलवर शहर गया, वहां से यह वापस गांव आया था. बताया जा रहा है कि पीड़ित की मां को भी बुखार है. इस जांच रिपोर्ट आते ही प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग में खलबली मच गई है. पीड़ित के संपर्क में आने वाले लोगों के बारे में भी जानकारी जुटाई जा रही है. पूरे गांव को देर रात तक सेनीटाइज किया गया. रात से ही यहां पुलिस और पीएसी का कड़ा पहरा है.
Haridwar: Villagers of Paniyala, Roorkee block, put under home quarantine by authorities after a Tablighi Jamaat returnee tested positive for COVID19; Police deputed in the village. #Uttarakhand pic.twitter.com/syiPbZfCBy
— ANI (@ANI) April 5, 2020
उधर, हल्द्वानी में कोरोना पॉजिटिव के 5 मरीज पाए गए हैं, जो जमाती समाज से होने के कारण यहां मस्जिदों में ठहरने के बाबत ज़िला प्रशासन ने 5 मस्जिद बंद करवा दी हैं. यह अब सैनिटाइज होने के बाद ही खोली जाएगी.
इसके साथ ही देहरादून की भगत सिंह कॉलोनी और कारगी ग्रांट को सर्विलांस के लिए सील किया गया है. यहां के 5 लोग जो जमातियों में शामिल थे उनमें कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. ये मरकज से देहरादून लौट थे.