शुभं करोति कल्याणमारोग्यं धनसंपदा ।
शत्रुबुद्धिविनाशाय दीपज्योतिर्नमोऽस्तुते ॥ pic.twitter.com/4DeiMsCN11— Narendra Modi (@narendramodi) April 5, 2020
देहरादून. कोरोना वायरस के खिलाफ जंग में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अपील के बाद आज देशभर में लोगों ने रात के 9 बजे 9 मिनट के लिए दिए जलाकर एकजुटता प्रर्दशित की. देश भर में लोग जैसे ही 9 बजे, वैसे ही अपनी अपनी बालकनी, आंगन में दिए मोमबती लेकर आए और दिए मोमबत्ती की रौशनी से देश को जगमगा दिया.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, सांसद अनिल बलूनी, पद्मश्री प्रीतम भरतवाण सहित आम और खास सभी लोगों की दीप जलाकर एकजुटता का सबसे बड़ा संदेश दिया. नीतिमाणा से लेकर जौनसार भावर तक उत्तराखंड में लोगों ने सभी घरों में दीप जलाकर कोरोना को हराने का संकल्प लिया. दीप जलाने के बाद लोगों ने सोशल मीडिया पर अपने फोटो खूब शेयर किए. बता दें कि कोरोना से सीधा मुकाबला कर रहे योद्धाओं का हौसला बढ़ाने के लिए पीएम मोदी ने शुक्रवार को ये अपील की थी.
माताश्री मंगला जी एवं श्री भोले जी महाराज जी ने भी दीप प्रज्ज्वलित किए
130 करोड़ देशवासियों के साथ माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के आह्वान पर हंस फाउंडेशन के प्रेरणास्रोत माताश्री मंगला जी एवं श्री भोले जी महाराज जी ने भी दीप प्रज्ज्वलित किए. इस उम्मीद में की इन रोशनी की किरणों से कोरोना वायरस जैसी घातक बीमारी हार जाएंगी.
जाखणीधार की ब्लाक प्रमुख श्रीमती सुनीतादेवी ने नई टिहरी में जलाए दिए
प्रधानमंत्री माननीय नरेन्द्र मोदी जी की मुहिम में शिरकत कर जाखणीधार की ब्लाक प्रमुख श्रीमती सुनीतादेवी ने नई टिहरी स्थित अपने आवास पर पडोसियों के साथ मिलकर दीप एवं मोमबत्ती जलाकर विश्व महामारी बन चुके कोरोना संक्रमण से लड़ने का संकल्प लिया. ईश्वर से प्रार्थना की गई कि कोरोना के चलते संकट से गुजर रहे देश को एक नई रोशनी दें और दुख की घडी से उभरने की शक्ति दे.
पद्मश्री प्रीतम भरतवाण ने कुछ इस तरह दिया जलाकर जताया कोरोना को हराने का संकल्प