देहरादून. पूरा विश्व जब कोरोना की महामारी के संकट से जूझ रहा है ऐसे में भी पाक अपनी नापाक हरकतों से बाज नहीं आ रहा है. बीती रात ऐसी ही नापाक हरकत जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा में घुसपैठियों द्वारा की गई. घुसपैठियों और सेना के बीच भीषण मुठभेड़ में 2 और जवान शहीद हो गए हैं. इसमें एक आर्मी ऑफिसर यानी कि जेसीओ भी शामिल हैं. इस मुठभेड़ में सेना के कुल 5 जवान शहीद हो गए हैं. देश के लिए शहीद हुए इन वीरों में दो जवान उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग व पौड़ी के भी थे. इस मुठभेड़ में 5 घुसपैठियों को मार गिराया गया है.
मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा में घुसपैठियों के मंसूबों को नाकाम करते हुए उत्तराखंड के दो वीर जवान देवेंद्र सिंह (रुद्रप्रयाग) और अमित कुमार (पौड़ी गढ़वाल) की शहादत को नमन करते हुए ईश्वर से शहीदों की आत्मा की शांति व परिजनों को संबल प्रदान करने की कामना की है. उन्होंने कहा कि सरकार शहीदों के परिजनों के साथ हर समय खड़ी है.
इस मुठभेड़ में शहीद होने वाले जवानों में हिमाचल प्रदेश के सूबेदार संजीव कुमार, उत्तराखंड के हवलदार देवेंद्र सिंह, हिमाचल प्रदेश के पैरा ट्रूपर बाल कृष्ण, उत्तराखंड के पैरा ट्रूपर अमित कुमार और राजस्थान के छत्रपाल सिंह हैं. सेना की जोरदार जवाबी कार्रवाई में 5 घुसपैठिए भी मारे गए हैं.