देहरादून. देहरादून के डीएम आशीष कृष्ण श्रीवास्तव ने भगत सिंह कॉलोनी और करगी-ग्रांट क्षेत्रों में सामुदायिक निगरानी के आदेश दिए हैं, यहाँ रहने वाले 5 लोगों में कोरोनो वायरस के पोजिटिव पाए जाने के कारण निगरानी के आदेश दिए गए हैं. इन लोगों ने दिल्ली में तब्लीगी जमात कार्यक्रम में भाग लिया था. क्षेत्रों में पुलिस की तैनाती और बैरिकेडिंग की गई.
Uttarakhand: Dehradun DM Ashish Kr Srivastava has ordered community surveillance in Bhagat Singh Colony&Kargi-Grant areas after 5 people who lived here,&had attended Tablighi Jamaat event in Delhi, tested positive for #coronavirus. Police deployment&barricading done in the areas. pic.twitter.com/ywpt2APr4T
— ANI (@ANI) April 6, 2020
इससे पहले कल उत्तराखंड के पुलिस महानिदेशक अनिल रतूड़ी ने भी फरमान जारी कर कहा था कि जो तब्लीगी जमात निजामुद्दीन दिल्ली से आये हैं उन्हें आज 6 अप्रैल सोमवार की शाम 6 बजे तक जो हर हालत में अपने को प्रस्तुत करना होगा. अन्यथा उनके विरुद्ध भी हत्या और हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज हो सकती है.
DGP श्री अनिल के. रतूड़ी जी का संदेश
“मेरा अनुरोध है ऐसे सभी तबलीगियों से जो निजामुद्दीन गए थे या किसी अन्य तबलीग में गए थे और वापस वर्तमान में उत्तराखंड में निवासरत हैं वो कृपया सभी सामने आएं और प्रशासन और उत्तराखंड पुलिस को दिनांक 06 अप्रैल 2020 तक अपने आप को प्रस्तुत करें. यदि आवश्यक हो तो आपकी जांच करायी जाएगी, आपको क्वारंटाइन किया जाएगा और आपकी पूरी मेडिकल मदद की जाएगी. 06 अप्रैल 2020 के बाद यदि यह जानकारी पुलिस या प्रशासन के संज्ञान में आती है कि आप जानबूझकर अपने आप को छिपा रहे थे और उसके बाद उन्होंने संक्रमण फैलाया, तो इसमें हम न केवल डिजास्टर मैनेजमेंट एक्ट, IPC की धाराओं में बल्कि हत्या के प्रयास में भी उनके विरुद्ध कर्यवाही करेंगे। और यदि उसके बाद किसी की गांव में या अन्य जगह उस संक्रमण की वजह से किसी की मृत्यु हो जाती है, तो हम हत्या का मुकदमा भी लिखेंगे और बहुत सख्त कार्यवाही करेंगे. मेरा अनुरोध है आप कृपया सामने आएं और यदि कल 06 अप्रैल तक आप सामने आ जाते हैं तो हम आपकी पूरी मदद करेंगे. आपका चिकित्सा परीक्षण कराएंगे और आपको स्वस्थ बनाने का पूरा प्रयास शासन प्रशासन करेगा.