अखोड़ी. माननीय प्रमुख भिलंगना श्रीमती बसुमती घणाता एवं मै. घणाता सन्स एण्ड बद्रर्स गोदाधार द्वारा कोरोना के संकट के बीच गरीब परिवारों को राशन सामग्री बांटी गई. प्रमुख भिलंगना श्रीमती वसुमती घणाता एवं मै. घणाता सन्स एण्ड बद्रर्स गोदाधार की ओर से 45 किट सहित 80 गरीब व असाहय परिवारों को राहत सामग्री देकर मदद की गई. इस राहत में सामग्री ग्राम प्रधान ढुंग राहतकोष से 10 राहत किट, प्रधानाचार्य रा.इ.का. अखोड़ी द्वारा 10 राहत किट, 05 राहत किट श्री भगवान सिंह राणा प्रधानाचार्य रा. प्रा. विद्यालय ढुंग बजियाल गांव, 05 राहत किट श्री नत्थीलाल शाह प्रधानाचार्य रा. प्रा. विद्यालय अखोड़ी, 02 राहत किट श्री बलदेव सिंह नेगी ग्राम अखोड़ी, 02 राहत किट श्री सुन्दर सिह चौधरी डा. गोदाधार, 01 राहत किट उमेश शर्मा कारपेंटर गोदाधार द्वारा गरीबों की मदद के लिए उपलब्ध कराए गए.
महरगांव, पंगरियाणा, बडियार में मास्क व सैनेटाइजर का वितरण
इसके साथ ही माननीय विधायक घनसाली शक्तिलाल शाह जी द्वारा ग्राम प्रधान महरगांव, पंगरियाणा, बडियार, अथंवाल गांव, कुरवाण गांव, तिथण गांव, भौड़गांव, कोट, बजियाल गांव, ढुंग, करखेड़ी, अखोड़ी, चौंरा, सरुणा को मास्क व सेनिटाइजर वितरण किये गया. विधायक श्री शक्तिलाल शाह ने समस्त ग्राम पंचायतों से अपील की कि सभी ग्रामवासी लाकडाउन का पालन करें.
अखोड़ी, ढुंग, बजियाल गांव, करखेड़ी, चौंरा आदि गांवों के लोगों को मिली मदद
जनप्रतिनिधियों और समाजसेवियों द्वारा जो राहत किट प्रधान किए गए वह ग्राम पंचायत अखोड़ी, ढुंग, बजियाल गांव, करखेड़ी, चौंरा, कोट, भौड़गांव, सरुणा, आली जरूरतमंदों को वितरित किए गए. इस अवसर पर लोगों की मदद करने के लिए भाजपा मण्डल अध्यक्ष हुलानाखाल श्री प्रताप सिंह सजवाण, उपाध्यक्ष श्री बुद्धी सिंह मेहरा, महामंत्री श्री विजय राम भट्ट, मंत्री श्री सोबत लाल चौधरी, श्री जोत सिह राणा, पूर्व प्रधान एवं बूथ अध्यक्ष बजियाल गांव श्रीमती रामदेई राणा, प्रधान बजियाल गांव श्रीमती दर्शनी देवी राणा, प्रधान ढुंग श्रीमती विनीता देवी, प्रधान करखेड़ी कु. किरन गोदियाल, प्रधान भौड़गांव श्रीमती सुरेखा घणाता, प्रधान चौंरा श्री महिपाल सिंह रावत, प्रधान अखोड़ी श्रीमती मीना देवी, प्रधान डांगसेरा शिव सिंह चमियाल व क्षेत्र पंचायत सदस्य डांगसेरा श्री रमेश भण्डारी आदि उपस्थित थे.
इनके साथ ही व्यापार मण्डल संयोजक व अभिभावक संघ अध्यक्ष रा.इ.का. अखोडी श्री विक्रम सिह घणाता, व्यापार मण्डल अध्यक्ष श्री कुलदीप चौधरी, सरोप सिंह मेहरा पूर्व प्रधान अखोडी, श्री मनमोहन मेहरा, श्री दिनेश नेगी, श्री अनुशूया प्रसाद नौटियाल, श्री गौतम नेगी, जितेन्द्र राणा, रणवीर चौहान, शिवदेव सिंह शाह, अर्जुन घणाता, रघुवीर घणाता, मोहन लाल, धर्मेन्द्र रगड़वाल, उत्तम रगड़वाल, विरेन्द्र घणाता, प्रमोद गोदियाल, श्रीमती मुन्नी देवी, श्रीमती दाशी देवी जी उपस्थित थे. इस कोरोना की महामारी में जो लोग क्षेत्रवासियों की मदद करना चाहते हैं वे श्री कर्ण सिह घणाता जी से संपर्क कर सकते हैं ऐसी अपील मदद के लिए की गई है.
दिनांक 06/04/2020 को माननीय प्रमुख भिलंगना श्रीमती वसुमती घणाता जी द्वारा सभी प्रदेश व देशवासियों व समस्त विकासखण्ड का धन्यवाद, जिन्होंने कल श्याम 9 बजे से 9 मिनट तक माननीय प्रधानमंत्री जी के आवहान पर 9 मिनट तक अपनी घरों की लाईट बंद करके दिया, टार्च, प्लेस लाईट जलाई. सभी लोगों का ह्रदय की गहराइयों से बहुत-बहुत धन्यवाद एकता में ही शक्ति है.