पिथौरागढ़. नेपाल में लॉकडाउन की अवधि बढ़ने से भारत में फंसे 1300 से अधिक लोग परेशान हैं. नेपाल सरकार ने लॉकडाउन की अवधि 15 अप्रैल तक बढ़ा दिया है. इससे भारत में बार्डर पर फंसे नेपाली नागरिकों को एक बार फिर झटका लगा है. उत्तराखंड में लाकडाउन के बाद बड़ी संख्या में नेपाली मजदूर नेपाल के लिए निकले थे, जो 1300 से अधिक की संख्या में पिथौरागढ़ जिले के धारचूला और झूलाघाट में फंसे हैं . कोरोना महामारी से बचने के लिए नेपाल सरकार ने लॉकडाउन अवधि में झूला पुल के गेट बंद कर दिए हैं.
नेपाल सरकार द्वारा पूर्व घोषित लॉकडाउन के अनुसार सात अप्रैल को समय सीमा तय थी. नेपाल में नौ लोगों में कोरोना की पुष्टि होने तथा इनकी संख्या और बढ़ने की संभावनाओं को ध्यान में रखते हुए लॉकडाउन का बढ़ाया गया है. रविवार को नेपाल सरकार की कोरोना रोकथाम समिति की बैठक में सरकार को लॉकडाउन बढ़ाने की सिफारिश की गई थी. नेपाली नागरिकों ने नेपाल सरकार पर अपने नागरिकों की चिंता न करने का लगाया आरोप है.