धोपड़धार. भिलंग पट्टी के विभिन्न गांवों में जन मुद्दों और सामाजिक कार्यों में काम करने वाला स्कूली बच्चों का संगठन बाल विकास संगठन एवं सामाजिक कार्यकर्ता नित्यानन्द कोठियाल व संजय बडोनी आजकल भिलंग पट्टी के विभिन्न गांवों में असहाय/ गरीब परिवारों की मदद कर रहे हैं एवं लोगों को covid-19 के प्रति जागरूक करने का काम कर रहे हैं.
सामाजिक कार्यकर्ता नित्यानन्द कोठियाल ने बताया आज इस महामारी के दौरान पहाड़ों के दर्द पहाड़ों की आवाज को सदैव बाल विकास संगठन भिलंग के एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं के सहयोग से ही हम पिछले कई दिनों से अपने क्षेत्र के कई गांव के असहाय परिवारों तक कुछ खाद्य सामग्री जैसे दाल, सरसों तेल, मसाले, साबुन (नहाने व कपड़े धोने ), नमक, चीनी, चायपत्ती, आटा आदि सामग्री पहुंचा पा रहे हैं. अभी तक हम 110 से ज्यादा असहाय परिवारों तक पहुंच चुके हैं. हम सभी सक्षम ब्यक्तियों से निवेदन करते हैं इस महामारी के लॉकडाउन के दौर में हर असहाय लोगों का सहयोग करें.
प्राथमिक अस्पताल केंद्र पँज्या में दिया थर्मल स्केनर
आज संगठन ने अपने क्षेत्र के प्राथमिक अस्पताल केंद्र पँज्या में आपसी सहयोग से थर्मल स्केनर अस्पताल को दिया, जिसमें नित्यानन्द कोठियाल ने बताया कि जो अस्पताल सामान्य थर्मामीटर का उपयोग कर रहे हैं , उससे संक्रमण का भय बना रहता है.
कोठियाल ने बताया कि कई बार क्षेत्र के अस्पतालों की समस्याएं जनप्रतिनिधियों के संज्ञान में भी लाई गई, लेकिन हालत नहीं सुधरे. कोठियाल ने कहा निवेदन किया कि गांव के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में मूलभूत सुविधाओं का विशेष ध्यान रखा जाए.