दिल्ली. कोरोना वायरस के कारण देश में हुए लाकडाउन के दौरान महिलाओं के जनधन खाते में सरकार द्वारा घोषित 500 रुपए की राशि आनी शुरू हो गई है. केंद्र सरकार ने देश की 20 करोड़ महिलाओं के जनधन खातों में 500-500 रुपए की पहली किस्त भेज दी है. सरकार ने कोरोना संकट के समय देश की जनता के लिए अनेक कल्याणकारी योजनाओं का ऐलान किया था, जिसमें महिलाओं के जनधन खातों में 500-500 की राहत का भी ऐलान किया गया था.
वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने पिछले महीने 1.70 लाख करोड़ रुपए के राहत पैकेज की घोषणा की थी. इसमें महिलाओं के जनधन खातों में राशि भेजने की योजना भी शामिल थी. सरकार जनधन खाताधारक महिलाओं को तीन महीने तक 500-500 रुपए की रकम उनके खातों में जमा करवाएगी. सरकार ने देश के 20 करोड़ जनधन खातों में 500-500 रुपए की पहली किस्त डाल दी है.