मुंबई. वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के संक्रमण के फैलाव को रोकने के लिए देशभर में घोषित लाकडाउन के कारण कई परिवारों पर आर्थिक संकट आ गया है. ऐसे में सबसे ज्यादा प्रभावित मुंबई और देश के अन्य प्रांतों में होटल या अस्थाई काम करने वाले उत्तराखंडी युवा हुए हैं. लाकडाउन के कारण अचानक बंद हुए होटल, निजी संस्थान और रोजमर्रा के कामों से जीवनयापन करने वाले कई लोग कोरोना संक्रमण के भय से ज्यादा खानेपीने की चिंता में डूब गए. लोगों को संक्रमण से बचाने के लिए सड़कों पर पुलिस का कड़ा पहरा और एक-एक रूमों में 10-12 की तादाद में सिमटे कई उत्तराखंडी युवा देश के विभिन्न प्रांतों में हालात से कमजोर और अचानक नौकरी बंद होने से मजबूर हो गए.
इन हालातों से निपटने मुंबई में उत्तराखंड के संभ्रांत वर्ग ने अपनों की मदद का बीड़ा उठाया है. उत्तराखंडी युवाओं के अचानक रोजगार बंद होने से वे खुद को असाहय महसूस न करें, काफल फाउंडेशन अपनों का हौसला बढ़ाने ऐसे समय में लोगों के साथ तन-मन-धन से खड़ा है. काफल फाउंडेशन मुंबई देशभर में लाकडाउन में फंसे जरूरतमंद उत्तराखंडियों की मदद कर रहा है. मुंबई में उत्तराखंडी उद्योगपति श्री सुरेश राणा जी, श्री हयात सिंह राजपूत जी, श्री गिरविर नेगी जी, श्री नरेंद्र जोशी जी, श्री शंकर सिंह रावत जी, श्री देवचंद जी, श्री कमल बेलाल जी, श्री प्रदीप रावत जी, श्री शेखर उपाध्याय जी, श्री मनोज रावत जी, श्री अर्जुन रावत जी एवं श्री अशोक मुरारी जी 12 ट्रस्टी सदस्यों के नेतृत्व वाले काफल फाउंडेशन मुंबई द्वारा खबर लिखे जाने तक 400 से भी अधिक गरीब, मजबूर और लाकडाउन में फंसे लोगों की मदद की जा चुकी है. काफल फाउंडेशन यह मदद अपने ट्रस्ट के फंड से कर रहा है.
काफल फाउंडेशन द्वारा देश के विभिन्न भागों में फंसे, गरीब उत्तराखंडियों को खाद्य सामग्री आदि मदद के रूप में दी जा रही है. काफल फाउंडेशन ने बताया कि मदद के लिए कोई लिमिटेड सीमा तय नहीं है. काफल फाउंडेशन के संज्ञान में जितने भी लोग मदद के लिए आएंगे, उन्हें लाकडाउन के हालात में मदद पहुंचाई जाएगी. काफल फाउंडेशन ने बताया कि कई युवाओं के बैंक खाते भी नहीं थे, ऐसे में उन्हें राशन की दुकानों में भेजकर दुकानदारों के पेटीएम और खाते में पैसे ट्रांसफर कर उन्हें राशन आदि मुहैया कराई जा गई है. उल्लेखनीय है कि काफल फाउंडेशन मुंबई सामाजिक, सांस्कृतिक आयोजनों के साथ ही उत्तराखंड के दूरस्थ क्षेत्रों में शिक्षा के क्षेत्र में भी मदद कर रहा है.
काफल फाउंडेशन की अपील
काफल फाउंडेशन आप सभी के स्वस्थ और कोरोना वायरस से सुरक्षित होने की कामना करता है. कृपया घर पर रहें और सुरक्षित रहें. शहर और हम सबकी जिंदगी एक तरह से रुक सी गयी है, लेकिन जब पूरे संसार में मानव जाति के ऊपर इतना बड़ा खतरा मंडरा रहा हो तो हम सबका देश हित, समाज हित और स्वयं के हित में घर पर रहना अति आवश्यक हो जाता है. आप सभी घर पर रहें सुरक्षित रहें और एक जिम्मेदार नागरिक की भूमिका अद्दा करें. क्योंकि ये Lockdown अभी 14 अप्रैल तक है और हमारे कुछ भाई, बहन, जो कि मुंबई में दैनिक मजदूरी करके अपनी रोजी रोटी चला रहे थे, या कुछ लोग टेंपररी नौकरी कर रहे थे या हमारे भाई लोग जो होटल में काम करते थे| वे अब अपनी दैनिक खानपान की ब्यवस्था करने में असमर्थ लग रहे हैं तो काफल फाउंडेशन कोशिश कर रहा कि मुसीबत की इस घड़ी में ऐसे लोगों/परिवार, जिन्हें तुरन्त मदद की जरूरत है, की कुछ मदद कर पाए. अतः कृपया ऐसा कोई भी व्यक्ति/परिवार आपके संज्ञान में है तो कृपया उसे हमारे संज्ञान में लाएं, हम कोशिश करेंगे कि हम उन परिवारों या भाई बहनों का Lockdown के दौरान ख्याल रख पाएं.
टीम काफल
संपर्क सूत्र:
प्रदीप सिंह रावत-9702797021,
मनोज रावत -8433810204,
शंकर सिंह रावत -9820553413,
हयात सिंह राजपूत-9820665314,
कमल बेलाल -9892122096,
देव चंद-9323784794.