गौरीकुंड. कोरोना वायरस और देशभर में लाकडाउन के बीच उत्तराखंउ सरकार ने चारधाम यात्रा की तैयारियां शुरू कर दी हैं. केदारनाथ मंदिर के कपाट खोलने की पूर्व घोसित मुहूर्त के अनुसार बारह ज्योतिर्लिंगों में से एक केदारनाथ धाम के कपाट 29 अप्रैल सुबह साढ़े 6 बजे खुलने हैं. इसी के साथ चारधाम यात्रा के बद्रीनाथ धाम के कपाट 30 अप्रैल को प्रातः ब्रह्म मुहूर्त में खुलने हैं.
कोरोना वायरस के कारण सरकार माननीय प्रधानमंत्री जी को उत्तराखंड में भी लाकडाउन 30 अप्रैल तक बढ़ाने का सुझाव अपनी ओर से दे चुकी है और ऐसे में अगर राज्य में लाकडाउन 30 अप्रैल तक बढ़ता है तो कपाट खुलने पर इसका क्या असर होगा, यह अनिश्चितता बनी हुई है. लेकिन बद्रीनाथ रोड और केदारनाथ पैदल यात्रा मार्ग पर गौरीकुंड से लेकर केदारनाथ तक 18 किलोमीटर के इस मार्ग पर रामबाड़ा से आगे बर्फ काटने का काम शुरू हो गया है. यहां कई स्थानों पर 4से 6 फीट बर्फ जमी है.
केदारनाथ के निकट और भी ज्यादा बर्फ जमी है. यहां आजकल मजदूर पैदल जाकर बर्फ काट रहे हैं और वापस गौरीकुंड आ रहे हैं। कोरोना लॉक डाउन के चलते यहां काम कर रहे मजदूरों को भी सोशल डिस्टेंसिंग का खासा ख्याल रखने के निर्देश हैं.
उल्लेखनीय है कि देवस्थानम बोर्ड बनने के कारण इस बार बद्रीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति भंग कर दी गई. उत्तराखंड के चारों धामों की व्यवस्था उत्तराखंड देवस्थानम बोर्ड के अधीन है.
गाड़ू घड़ा कलश यात्रा की तारीख में हुआ बदलाव
लॉकडाउन के चलते बद्रीनाथ धाम के कपाट खुलने की प्रक्रियाओं के तहत गाडू घड़ा तेल कलश यात्रा कार्यक्रम में बदलाव कर दिया गया है. पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार जहां यात्रा 18 अप्रैल को नरेंद्र नगर स्थित राजदरबार से शुरु की जानी थी. वहीं अब यात्रा 24 अप्रैल से शुरु की जाएगी.