दिल्ली. प्राधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए किए गए आज देश को संबोधित किया. प्राधानमंत्री ने कहा कि नमस्ते मेरे देशवासियों. प्राधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि आपने कई तरह की दिक्कत सह कर भी देश को बचाया और अब आगे भी इसी तरह देश का साथ देना है. प्राधानमंत्री ने कहा कि पिछले दिनों सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों और आम लोगों से एक ही राय आई कि लाकडाउन को आगे बढ़ाया जाए. इसलिए अब देश में 3 मई तक लाकडाउन बढ़ाने का सरकार ने निर्णय लिया है. अब लाकडाउन3 मई तक रहेगा.
प्रधानमंत्री के संबोधन के प्रमुख बिंदु
आपने कष्ट सह कर देश को बचाया
प्राधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने डा. बाबासाहेब को नमन किया.
आपने संयम का परिचय दिया
अन्य देशों के मुकाबले हम सफल रहे
जब सिर्फ 100 केस थे उसी समय भारत ने विदेश से आए लोगों के लिए कारगर उपाय किए
भारत की तुलना में विदेशों में ज्यादा मौतें
हमने जो लाकडाउन का रास्ता चुना है वही सही
सभी लोगों ने सुझाव दिया लाकडाउन को बढ़ाया जाए
अब 3 मई तक लाकडाउन
20 अप्रैल तक जिले का बारीकी से निरीक्षण होगा
20 अप्रैल के बाद कुछ रियायत
अब पहले से ज्यादा सर्तकता
दवा से लेकर अनाज तक का पर्याप्त भंडार
भारत में 1 लाख से ज्यादा बेड की व्यवस्था
600 से ज्यादा सिर्फ कोविड अस्पताल
कोरोना बेसिन बनाएं युवा वैज्ञानिक
7 बातों में आपका साथ
- बुजुर्गों की देखभाल करें
- सोशल डिस्टेंट का पालन करें,
- घर में बने मास्क का उपयोग करें
- काड़ा पीएं, गर्मपानी पीएं
- मोबाइल सेतु एप का प्रयोग करें, दूसरे को भी डाउनलोड करने प्रेरित करें
- किसी को नौकरी से न निकालें
- कोरोना योद्धाओं का सम्मान करें
महाराष्ट्र, पंजाब, प. बंगाल आदि 30 तक बढ़ा चुके थे लॉकडाउन
प्रधानमंत्री के संबोधन से पहले ही कुछ राज्य पंजाब, महाराष्ट्र ओडिशा, प. बंगाल, तेलंगाना, कर्नाटक, तमिलनाडु, पुड् डुचेरी, मिजोरम, मेघालय व अरुणाचल अपने यहां लाकडाउन 30 अप्रैल तक बढ़ा चुके थे.
पौड़ी गढ़वाल सहित 15 राज्यों के 25 जिलों में है राहत
उत्तराखंड के पौड़ी गढ़वाल सहित देश के 15 राज्यों के 25 जिलों में बीते 14 दिनों से कोरोना का कोई केस नहीं आया है. महाराष्ट्र के गोंदिया, छत्तीसगढ़ के राजनादगांव, दुर्ग, बिलासपुर, कर्नाटक के दावणगेरे, कोडागू, तुमकुरु, उडुपी, गोवा के दक्षिण गोवा, केरल के वायनाड और कोट्टायम, मणिपुर के पश्चिम इंफाल, जम्मू-कश्मीर के राजौरी, मिजोरम के आइजोल, पुड्डुचेरी के माहे, पंजाब के एसबीएस नगर, बिहार के पटना, नालंदा, मुंगेर, राजस्थान के प्रतापगढ़, हरियाणा के पानीपत, रोहतक, सिरसा, उत्तराखंड के पौड़ी गढ़वाल, तेलंगाना के भद्रादरी कोठागोदा आदि जिले कोरोना की चपेट से बाहर हैं.
19 मार्च को पहली बार किया था संबोधन
इससे पहले प्रधानमंत्री मोदी ने 19 मार्च को पहली बार देश को संबोधित किया था और 22 मार्च रविवार को सुबह 7 से रात 9 बजे तक सभी देशवासियों से जनता कर्फ्यू का आहृवान किया.
इसके साथ ही 22 मार्च को शाम 5 बजे ताली या थाली बजाकर बजाकर कोरोना को परास्त करने जुटे कर्मियों को धन्यवाद देने को कहा था.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 24 मार्च को दूसरी बार देश को संबोधित किया और अपने इस संबोधन में देशभर में 21 दिनों के लॉकडाउन की घोषणा कर दी.
पीएम नरेंद्र मोदी ने 3 अप्रैल को देश को तीसरी बार संबोधित करते हुए रविवार 5 अप्रैल को देशवासियों से नौ मिनट रात को नौ बजे घर की बत्ती बुझाकर बालकनी या दरवाजे पर दीया, टॉर्च, मोमबत्ती या फ्लैश लाइट जलाने की बात कही थी.