देहरादून. कोरोना महामारी से लड़ाई के लिए लाकडाउन की हालात में कालेज के छात्र-छात्राओं में भी सेमेस्टर परीक्षाओं को लेकर संशय बना हुआ है, इसी बात को लेकर कांग्रेस के प्रदेश सचिव अरुणोदय नेगी ने केन्द्रीय मानव संसाधन मंत्री रमेश पोखरियाल जी को लिखा पत्र लिखा है. अरुणोदय नेगी द्वारा लिखे पत्र में मांग की गई है कि उत्तराखंड में संचालित कालेज के छात्र-छात्राओं की पढ़ाई में काफी नुकसान हुआ है, इसलिए उत्तराखंड के कॉलेजों में पढ़ रहे छात्रों (तकनीकी व गैर तकनीकी) को सेमेस्टर प्रोमोट किया जाए.
पत्र में कहा गया है कि इससे परीक्षा करवाने, मूल्यांकन व परिणाम घोषित करने में लगने वाले समय से बचा जा सकता है और छात्रों के साल को भी बचाया जा सकता है. इसे लागू करने व छात्र की अन्तिम अंकतालिका को बनाने के लिए सभी सेमेस्टरों के अंकों के कुल योग मे से उक्त सेमेस्टर (जिसमें छात्र को प्रोमोट किया गया होगा) के अंकों को हटा कर प्रतिशत (%) निकाला जा सकता है. इससे छात्रों का साल भी बचेगा और उनकी योग्यता अनुसार ही उनका परिणाम अंतिम अंकतालिका में होगा.
हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल केन्द्रिय विश्वविधालय की बात की जाए तो जब विश्वविधालय अभी तक इससे पूर्व में दिये गए सेमेस्टर के परिणाम घोषित नहीं कर पाया है तो ऐसे में आनन-फानन में सेमेस्टर करवाना और उसका समय पर परिणाम घोषित करना महज एक सपना ही होगा. मांग की गई है कि उत्तराखंड के छात्रों के हितों को ध्यान में रखते हुए उन्हें सेमेस्टर प्रोमोट किया जाए.