मुंबई. कोरोना महामारी के चलते महाराष्ट्र में किराए पर रहने वाले किरायेदारों के लिए सरकार ने राहत की खबर दी है. सरकार के आवास विभाग ने एक परिपत्र जारी कर कहा है कि कोई भी मकान मालिक अपने किराएदारों को परेशान न करे और लोगों का किराया कम से कम तीन महीने के लिए स्थगित कर दिया जाए.
🚨राज्यातील घरमालकांना महत्त्वाची सूचना🚨 https://t.co/hXWG3ogNpJ
— CMO Maharashtra (@CMOMaharashtra) April 17, 2020
राज्य में बड़ी संख्या में लोग किराए के मकानों में रहते हैं और लाकडाउन के कारण कामधंधे बंद हो जाने के कारण लोग संकट में हैं, ऐसे हालातों में किराए पर रह रहे लोगों के सामने बिना नौकरी के किराए देने का भी संकट खड़ा हो गया था, इसलिए सरकार ने कहा है कि कोई भी मकान मालिक लोगों को घर से न निकाले और किराया कम से कम तीन महीने के लिए स्थगित कर कर दे.